मेष राशि में सूर्य का गोचर (Sun transit in Aries 2022)
सूर्य बीते 14 अप्रैल 2022 से मेष राशि में ही विराजमान हैं. सूर्य इस राशि में 15 मई 2022 तक रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि मेष राशि में ही राहु बैठा हुआ है. पौराणिक मान्यता के अनुसार राहु जब सूर्य पर हमला करता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. सूर्य इस राशि में राहु के साथ 15 तक रहेंगे, जब तक राहु और सूर्य की युति बनी रहेगी तब तक इन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है.
- मेष राशि (Aries)- धन की हानि हो सकती है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी. 15 मई तक अपनी वाणी और स्वभाव पर विशेष ध्यान देना होगा. वाणी दोष के कारण आपके अपने आपसे दूरी बना सकते हैं. अहंकार हो सकता है. जिससे मित्र भी शत्रु बन सकते हैं. विनम्र रहने का प्रयास करें. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें.
- कर्क राशि (Cancer)- वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान मन खिन्न रहेगा. काम में बाधा आ सकती है. जिस कारण क्रोध की स्थिति बन सकती है. ऑफिस में सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं होगा. जिस कारण लक्ष्य को पाने में मुश्किल आ सकता है. संतान की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है.
- धनु राशि (Sagittarius)- शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. इस दौरान अपनी योजनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी. अनुशासित जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है. आलस के कारण काम पेंडिंग हो सकते हैं. बॉस से संबंध खराब हो सकते हैं. प्रतिद्वंदी कार्यों में बाधा पहुंचाने का काम करेगें. इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है. धन की बचत करें, कर्ज लेने की स्थिति से बचें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.