Surya Grahan 2022 Time in India: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बस आधे घंटे में शुरू होने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार सबसे पहले आइसलैंड में दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण खत्म होने के साथ समाप्त होता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण का सूतक काल शुरू हो चुका है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण काल के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है.



  • सूर्य ग्रहण शुरू होने का समय: आइसलैंड में 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर

  • सूर्य ग्रहण खत्म होने का समय: अरब सागर में शाम 6 बजकर 20 मिनट पर


भारत में सूर्य ग्रहण 2022 और सूतक काल


ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में अधिकांश जगहों पर नजर आएगा, ऐसे में सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में भी प्रभावी होगा. इसका सूतक काल प्रातः काल करीब 4 बजे से शुरू हो गया है.



  • भारत में सूर्य ग्रहण शुरू होने का समय: 25 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजकर 29 मिनट पर

  • भारत में सूर्य ग्रहण खत्म होने का समय: 25 अक्टूबर को शाम करीब 06 बजकर 09 मिनट पर

  • भारत में इस सूर्य ग्रहण को शाम 4 बजकर 22 मिनट से लेकर 5 बजकर 27 मिनट तक देखा जा सकेगा.


भारत के इन राज्यों में दिखेगा साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण


भारत में सूर्य ग्रहण को नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, कोलकाता और मथुरा आदि स्थानों पर देखा जा सकेगा.


भारत में यहां नहीं आएगा नजर आखिरी सूर्य ग्रहण


साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण मेघालय के दाईं और असम राज्य के गुवाहाटी के आसपास के बाएं हिस्सों में नजर नहीं आएगा. क्योंकि यहां सूर्यास्त के बाद सूर्य ग्रहण लगेगा. 


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.