Surya Grahan 2022: आने वाली 25 अक्टूबर 2022 को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को सूर्य ग्रहण सायंकाल 4:29 से 5:42 तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण अफ्रीका महाद्वीप, और यूरोप महाद्वीप के उत्तरी पूर्वी भाग में दिखाई देगा. एशिया के दक्षिणी पश्चिमी भाग में भी ग्रहण देखने को मिलेगा. ग्रहण काल में सूर्य का प्रचंड तेज कुछ देर के लिए क्षीण हो जाता है. और इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ता है. जनजीवन के व्यवहार पर भी इसका असर मिलता है.
ग्रहण काल में नहीं करनी चाहिए यह गलतियां
ग्रहण एक खगोलीय घटना है. इसी के साथ-साथ सूरज अगर चंद्रमा की छाया से वैसे तो हो जाए तो उसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इसलिए ग्रहण काल में कुछ ना कुछ सावधानियां सभी को बरतनी चाहिए.
- ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण काल में रखा हुआ भोजन दूषित हो जाता है. इसको खाने से बीमारियां बढ़ती हैं. इसलिए जो भी पका हुआ खाना और कटी हुई सब्जी है, उसे फेंक देना चाहिए.
- ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर पड़ता है.
- ऐसी मान्यता है कि ग्रहण काल में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इस समय किसी भी शुभ काम को नहीं शुरू करना चाहिए.
- ग्रहण काल में मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए ग्रहण के पश्चात स्नान करके भगवान की आराधना करनी चाहिए.
- सूर्य ग्रहण समाप्त होने के पश्चात जरूरतमंद लोगों को दान देने से घर में धन संपदा के वृद्धि होती है मान सम्मान बढ़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.