Surya Grahan in October 2022: दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा? जानें डेट टाइम और सूतक काल समेत सभी जरूरी बातें
Surya Grahan in October 2022 Date Time: सूर्य ग्रहण के समय के 12 घंटे पहले सूतक काल मान्य होता है. सूतक काल धार्मिक रूप से अशुभ माना जाता है.
Surya Grahan in October 2022 Date Time and Sutak Kal: सूर्य ग्रहण एक खागूलीय घटना है. ग्रहण मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते हैं. एक सूर्य ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण. जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. तब पृथ्वी से देखने पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप चंद्रमा द्वारा ढका रहता है. ऐसे में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुँच पाता है. इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल दिन शनिवार को लग चुका है.
कब लगेगा दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Surya Grahan 2022 Date Time)
इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और यह सूर्य ग्रहण 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष विदों का कहना है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस कारण इसका विशेष प्रभाव भारत पर नहीं पडेगा.
दूसरा सूर्य ग्रहण कहाँ दिखाई देगा? (Solar Eclipse 2022)
25 अक्टूबर को लगने वाला इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से एशिया के दक्षिण-पश्चिमी भाग, यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर-पूर्वी भाग और अटलांटिक में नजर आएगा.
सूर्य ग्रहण सूतक काल 2022
ज्योतिष के मुताबिक़, सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से शुरू हो जाता है. सूर्य ग्रहण समाप्त होने के साथ ही इसका सूतक काल भी खत्म हो जाता है. सूतक काल वहीं मान्य होता है जहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.