Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण पर भूलकर भी न करें ये काम, 5 दिन बाद लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण
Surya Grahan 2022 Date: 5 दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी नहीं करने चाहिए. आइये जानें.
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जिसका महत्व न केवल धर्म और ज्योतिष में है बल्कि विज्ञान में भी है. अनेक खगोलविद /वैज्ञानिक इसे बहुत ही ध्यान से देखते हैं और इस पर अपने अनुसंधान कार्य भी करते हैं.
पंचांग के अनुसार, इस साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण 5 दिन बाद यानी 25 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. भारतीय समानुसार यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट तक रहेगी. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे से दिखाई देगा. मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ काम वर्जित माने गए हैं. आइये जानें.
सूर्य ग्रहण के दौरान न करें यह काम
- सूर्य ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि हो जाती है. ऐसे में शुभ कार्य का परिणाम शुभ फलदायी नहीं होता है.
- सूर्य ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डालना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान ना तो भोजन पकाना चाहिए और नही भोजन करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान काटने-छीलने का काम नहीं करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान खासतौर पर गर्भवती महिलाएं भूलकर भी चाकू-कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल न करें, ना ही ये चीजें हाथ में लें. मान्यता है कि नहीं तो बच्चे में शारीरिक दोष पैदा हो सकता है.
- ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए.
ये लोग न देखें सूर्य ग्रहण
पंचांग के अनुसार, 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. इस वजह से जिन लोगों का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ है उन्हें यह सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ऐसे लोगों पर सूर्य का प्रभाव बहुत अधिक पड़ता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.