Surya Grahan 2022, Planet Transit: ज्योतिष के अनुसार, अक्टूबर महीने में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की स्थिति और चाल बदलने वाली है. वहीँअक्टूबर माह में साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. इन ज्योतिषीय घटनाओं के कारण अक्टूबर के माह में काफी उथल पुथल होने वाला है. इन ग्रहों के बदलाव से मौसम, अर्थव्यवस्था, राजनीति और सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. आइये जानें अक्टूबर माह में सूर्य ग्रहण लगने के साथ- साथ ग्रहों की घटनाओं का क्या प्रभाव पड़ेगा.  


आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 कब?


साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस लिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा और इसका कोई खास प्रभाव भारत पर नहीं पडेगा. 


ग्रहों का राशि परिवर्तन


बुध राशि: बुद्धि प्रदाता ग्रह बुध 2 अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ये यहां से यानी कन्या राशि से 26 अक्टूबर को निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. बुध का तुला में गोचर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर होगा. इससे बाजार की अर्थव्यवस्था में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.


मंगल ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश


पंचांग के मुताबिक़, मंगल का मिथुन राशि में गोचर 16 अक्टूबर 2022 को होगा. उसके बाद 30 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में वक्री होंगे. ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहते हैं. मंगल को ऊर्जा, शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार पर सीधा प्रभाव डालता है. 


शुक्र राशि: 18 अक्टूबर को शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का गोचर रात को 09 बजकर 25 मिनट पर होगा. शुक्र को प्रेम संबंधों, भौतिक सुख, सुविधाओं का ग्रह माना जाता है.


सूर्य: सूर्य का तुला राशि में गोचर 17 अक्तूबर को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.