Surya Grahan 2022: दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर दिन सोमवार को पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. सामान्य तौर पर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है लेकिन इस साल गोवर्धन पूजा की तारीख सूर्य ग्रहण के कारण टाल दी गई है. अब यह गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को न होकर 26 अक्टूबर का मनाया जाएगा क्योंकि 25 क्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण का यह दुर्लभ संयोग 27 साल बाद बना है.
सूर्य ग्रहण का बना है यह दुर्लभ संयोग
ज्योतिष गणना के मुताबिक, कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण चित्रा नक्षत्र में विष्कुंभ योग और नागकरण में पड़ रहा है. सूर्य ग्रहण ठीक 27 वर्ष पहले 24 अक्टूबर 1995 में इसी नक्षत्र और योग में पड़ा था. अंतर केवल इतना था कि 27 वर्ष पहले सूर्यग्रहण सूर्योदय के समय था जबकि इस बार का यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त के समय समाप्त होगा. एक गणना के अनुसार पिछले 1300 सालों बाद सूर्य ग्रहण दो प्रमुख त्योहार के बीच पड़ने के साथ बुध, गुरु, शुक्र और शनि सभी अपनी-अपनी राशि में भी मौजूद रहेंगे.
सूर्य ग्रहण का समय (Solar Eclipse 2022)
ज्योतिषाचार्य श्रीमाली के अनुसार, इस बार आज 25 अक्टूबर की शाम 4.30 से 6 बजे तक चलने वाला सूर्य ग्रहण खंडग्रास सूर्यग्रहण कहा जाएगा. इसका सूतक सुबह 4.30 बजे शुरू होगा और यह ग्रहण भारत के अधिकतर हिस्सों में दिखाई देगा. इसलिए दूसरे दिन जब सूर्योदय होगा, तभी भारत में सूर्यग्रहण समाप्त माना जाएगा.
Surya Grahan 2022 इन राशियों को देगा शुभ फल
साल 2022 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आज मंगलवार 25 अक्टूबर को है. यह सूर्य तुला राशि में लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृष राशि, सिंह राशि, धनु राशि और मकर राशि वाले जातकों पर शुभ होगा. इन राशियों के लिए यह सूर्य ग्रहण सुखकारी, फलदायक और लाभ प्रद साबित होगा. इन जातकों को नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी और धन लाभ का भी योग बना हुआ है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.