Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल दिन शनिवार को साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में आंशिक ही होगा. चूंकि इस दिन शनैश्चरी अमावस्या भी है. ऐसे में सूर्य ग्रहण लगना निश्चित तौर पर यह एक अद्भुत खगोलीय घटना होगा.


धर्म वैज्ञानिक और हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्यग्रहण शनिवार को रात करीब सवा 12 बजे से शुरू होगा और 1 मई रविवार सुबह 4:07 बजे खत्म होगा.


सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं  करें ये काम


इस दुर्लभ संयोग में लगे सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती हैं. इन हानिकारक किरणों का प्रभाव सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है. इस लिए के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और ये काम कतई नहीं करनी चाहिए.  



  1. सूर्यग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को घर से बाहर कदापि नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि इस समय निकलने वाली हानिकारक किरणें उनके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

  2. सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग न करें. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर उनके शिशु के अन्दर विकृति आ सकती है.

  3. इस समय वे किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का भी कोई कार्य न करें.

  4. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, कपड़े की सिलाई करना और नुकीले या धारदार उपकरणों के काम से बचना चाहिए. इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.