Zodiac Signs: 30 अप्रैल 2022 को लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. इसलिए इसका सूतक काल भारत में नहीं लगेगा. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन वैशाख की अमावस्या और शनिवार दिन है. शनिश्चरी अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है, ऐसे में इन 3 राशियों पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा. ऐसे में इन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
- मेष राशि: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. इसलिए इस राशि के लोंगों पर सबसे अधिक प्रभाव रहेगा. इन जातकों को मानसिक तनाव रहेगा. शत्रु हावी हो सकते हैं. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो वे नुकसान पहुंचा सकते हैं. दुर्घटना की संभावना है. इसलिए जल्दबाजी करने से बचें. सूर्य ग्रहण के दौरान यात्रा से बचें.
- कर्क राशि: कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस समय चंद्रमा मेष में राहु के साथ मौजूद रहेंगे. यह स्थिति मेष राशि के जातकों में मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. अज्ञात भय और नकारात्मकता हावी रहेगा. खर्चे बढ़ेंगे. इस समय जातकों को धैर्य बनाएं रखना चाहिए.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान मान हानि का शिकार होना पड़ सकता है. इसलिए कम बोलना या बहुत सोच समझकर बोलना उनके लिए सबसे उत्तम होगा. विवादों से सावधान रहें.शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. खर्च बढ़ेंगे.
सूर्य ग्रहण का समय: शनि अमावस्या को देर रात 12 बजकर 15 मिनट से सूर्य ग्रहण प्रारंभ होगा और इसका समापन अगले दिन यानी 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.