Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण लगने के पहले और बाद क्या करें
Solar Eclipse: 30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आइये जानें कि सूर्य ग्रहण के पहले और बाद में क्या करना चाहिए.
Solar Eclipse 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मौजूदा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार को लगने जा रहा है. यह ग्रहण बहुत अहम है क्योंकि इसी दिन शनिचरी अमावस्या भी है. इसके ठीक एक दिन पहले शनि ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के लगने के पहले क्या करना चाहिए. ये मान्यताएं जानना जरूरी हो जाती हैं. इन सभी मान्यताओं के पीछे धार्मिक, वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक तथ्य छिपे होते हैं.
ग्रहण से पहले क्या- क्या करें
हालांकि यह सूर्य ग्रहण रात में लग रहा है इस लिए भारत में नहीं दिखाई देगा. फिर भी हमें सूर्य ग्रहण लगने से पहले इन बातों को कर लेना चाहिए.
सूर्य ग्रहण लगने से पहले भोजन में तुलसी के पत्ते डालें
हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. इस लिए ग्रहण शुरु होने से पहले उसमें तुलसी के पत्ते डाल दिए जाते हैं ताकि वो भोजन खाने योग्य बना रहे.
गर्भवती स्त्री न निकलें घर से बाहर
सूर्यग्रहण के पहले ही गर्भवती स्त्री को घर के अंदर आ जाना चाहिए और ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण के दौरान घर के बाहर न निकलने पर सूर्य की हानिकारक किरणों का प्रभाव स्त्री और उसके होने वाले बच्चे पर नहीं पड़ता.
इन चीजों का न करें उपयोग
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को तेज धार वाले औजार जैसे चाकू या कैंची का उपयोग भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यग्रहण काल में पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इस दौरान मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
कर सकते हैं मंत्र जाप
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के दौरान अपने ईष्ट देवता के मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायक रहता है. सूर्य ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र अथवा महामृत्युजंय मंत्र का जाप करना अति शुभ लाभ प्रदान करता है. यदि इन मन्त्रों के जाप में दिक्कत आ रही है तो शिव पंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
सूर्य ग्रहण के बाद करें ये काम
- सूर्य ग्रहण ख़त्म होने के बाद पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल मिले पानी से स्नान करना चाहिए.
- स्नान करके गरीब और जरूरमंदों को दान देना चाहिए.
- संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान कर पितरों का तर्पण भी करना चाहिए.
- पूजा स्थल अर्थात मंदिर की सफाई करनी चाहिए. इसके बाद भगवान का दर्शन एवं पूजा पाठ करें.
- नकारात्मकता को दूर करने के लिए नमक मिले पानी से घर में पोछा लगायें.
- ग्रहण के बाद ताजा भोजन बनाकर खाना चाहिए. ग्रहण से पूर्व बने भोजन सेवन न करें.
- गाय को चारा या घास खिलाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.