Surya & Chandra Grahan 2023: ग्रहण को बहुत एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. साल 2023 में कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. जिनमें से दो ग्रहण पड़ चुके हैं. ग्रहण को धार्मिक रुप से भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने जा रहा है.आइये जानते हैं साल के दूसरे सूर्य और चंद्र ग्रहण कब-कब लगेंगे और सूतक काल का सही समय.


कब है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2023 (When is Year's 2nd Solar Eclipse?)


अक्टूबर के महीने में 2 ग्रहण लगने वाले हैं. इस बार 15 दिन के अंतराल में दो ग्रहण लगेंगे. साल का दूसरा सूर्य 14 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लगेगा. सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 8:34 मिनट से लेकर रात 2: 25 मिनट तक रहेगा. लगभग 6 घंटे का होगा सूर्य ग्रहण. इस दौरान सूतक काल का भी बहुत महत्व होता है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. 


सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.सूतक काल को शुभ नहीं माना जाता. इस दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक काम नहीं किए जाते हैं. इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसीलिए सूतक काल मान्य नहीं है. लेकिन भारत नहीं दिखने की वजह से ग्रहण में ना किए जानें वाले काम को अनदेखा ना करें. 


कब है साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 2023 (When is Year's 2nd Lunar Eclipse?)


साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के 15 दिन के बाद यानि 29 अक्टूबर को लगेगा. इस दिन रात 1:05 मिनट पर चंद्र ग्रहण लगेगा जो 2:24 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. लगभग 1:20 मिनट का ये ग्रहण भारत में नजर आएगा. यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण भारत में नजर आएगा तो इसीलिए सूतक काल भी मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरु हो जाता है. इसीलिए 28 अक्टूबर की शाम 4 बजे से ही सूतक काल शुरु हो जाएगा. इस दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक काम ना करें. 


ग्रहण के समय क्या ना करें (What Not To Do During Grahan?)



  • ग्रहण के समय खाना खाने से परहेज करें.

  • इस दौरान पूजा-पाठ ना करें.

  • ग्रहण को खुली आखों से ना देखें.

  • ग्रहण के साथ बाल आर नाखून ना काटें.

  • ग्रहण के समय किसीभी नुकिली चीज को ना छुएं ना प्रयोग करें.


9-15 अक्टूबर 2023 का साप्ताहिक पंचांग: एकादशी श्राद्ध से शारदीय नवरात्रि तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.