Solar Eclipse: कल यानी 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण है जो वैशाख माह की अमावस्या को लग रहा है. यह ग्रहण  सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को शुभ घटना नहीं माना जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रसित हो जाता है. इसलिए ग्रहण काल में इसका नकारात्मक प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है.


सूर्य ग्रहण के दु्ष्प्रभावों से बचने के लिए इस दिन तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें मंत्रों का विशेष महत्व होता है. मंत्र की साधना के लिए भी सूर्य ग्रहण का समय उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कि ग्रहण के समय किन मंत्रों का जाप कर आप इसके नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं.



ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप


1.ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो : सूर्य: प्रचोदयात।


2. ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।
 
3. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।


4. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।


5. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
 
6. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।


7. विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
 
8. तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
 
9. ॐ सूर्याय नम:।
 
10. ॐ घृणि सूर्याय नम:।
 
11. ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।


सूर्य मंत्र के लाभ


इन मंत्रों का जाप आप करते समय आप लाल चन्दन, रुद्राक्ष या कमल गट्टे की माला का उपयोग कर सकते है. यदि आपके पास सूर्य देव की चित्र या तस्वीर है तो आप उसके सामने बैठकर मंत्र जाप कर सकते हैं. इन मंत्रों के जाप से सूर्य ग्रहण का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. साथ ही यश, कीर्ति और मान-सम्मान का लाभ होता है.  कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो भी इन मंत्रों प्रयोग बहुत लाभकारी साबित होता है. यह मंत्र आर्थिक उन्नति भी कराते हैं.


ये भी पढ़ें


करीब 500 साल बाद 23 अप्रैल को बनेगा यह खास योग, इन राशियों के खुलेंगे भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.