Surya Grahan 2023: सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें श्राद्ध कर पाएंगे या नहीं ?
Solar Eclipse 2023: 14 अक्टूबर 2023 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा. ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या पर लोग श्राद्ध कर पाएंगे या नहीं, कब लगेगा सूर्य ग्रहण आइए जानते हैं.
Surya Grahan 2023: पितपृक्ष पूर्वजों को समर्पित है. इस साल पितपृक्ष में ही साल का दूसरा सूर्य ग्रह लगने वाला है. 14 अक्टूबर 2023 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा. सूर्य ग्रहण को शास्त्रों में अशुभ माना जाता है क्योंकि ग्रहण से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का देश दुनिया समेत सभी मनुष्यों पर पड़ता है.
इसमें पूजा, पाठ, शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. अब ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या पर लोग श्राद्ध कर पाएंगे या नहीं, कब लगेगा सूर्य ग्रहण आइए जानते हैं.
सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का समय
14 अक्टूबर 2023 अश्विन अमावस्या यानी सर्वपितृ अमावस्या पर साल का दूसरा सूर्य ग्रहण रात 8:34 से शुरू होकर मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा. ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जो कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा.
सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध कर पाएंगे
हिंदू धर्म के अनुसार अगर आप किसी भी कारणवश तिथि पर अपने पूर्वजों का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं तो सर्वपितृ अमावस्या पर उनके निमित्त दान-पुण्य कर सकते हैं इससे उनको तृप्ति प्राप्त होती है और वे आपसे प्रसन्न होते है. इस दिन सूर्य ग्रहण रात्रि में लग रहा है और श्राद्ध कर्म दोपहर में किए जाते हैं इसलिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा. आप इस दिन बिना किसी अवरोध के तर्पण, पिंडदान कर पाएंगे.
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
चंद्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता तब सूर्य ग्रहण कहलाता है. साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, अमेरिका, अर्जेटीना, कनाडा, मैक्सिको, हैती, बहामास, एंटीगुआ, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, जमैका, पराग्वे, ग्वाटेमाला, ब्राजील, कोलंबिया, उरुग्वे, डोमिनिकन, वेनेजुएला, आदि जगहों पर दिखाई देगा.
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर इन 4 राशियों के लिए है लकी, स्त्रियों को मिलेगा विशेष लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.