Surya Grahan 2023, Rashifal In Hindi: 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस साल का पहले सूर्य ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग और हंसराज योग भी बन रहा है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों के लिए विशेष रहेगा जो उनके लिए बहुत ही अच्छा योग लेकर आएगा. ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि में राहु और बुध के साथ मौजूद होंगे. ग्रहण की घटना शुभ नहीं मानी जाती लेकिन शुभ योग की वजह से राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए सूर्य ग्रहण बेहद लाभदायक सुखद सिद्ध हो सकता है.  



मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लिए सूर्य ग्रहण अनुकूल साबित हो सकता है शुभ योग बन रहे है इस स्तिथि के दौरान. पिता के साथ आपके सम्बन्ध बहुत ही शुभ रहेंगे और अच्छे रहेंगे. अगर कोई भी रोग आपको परेशान कर रहा है तो उससे आपको छुटकारा मिल जायेगा जिससे की आपको लाभ होगा. उतार चढ़ाव की स्तिथि बन सकती है. विवाहित जीवन में जिसका आपको ख़ास ख्याल रखना होगा. इस अवधि में लव लाइफ बढ़िया रहेगी और रिश्ता मजबूत होगा. ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपका अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है और पारिवारिक माहौल भी अनुकूल बना रहेगा.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालो के लिए ये सूर्य ग्रहण काफी शुभ साबित होगा .कर्क राशि वालों के लिए शुभ योग लेकर आएगा ये ग्रहण जो आपको बहुत सारे लाभ देगा. आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है , सफलता मिल सकती है आपको इस ग्रहण काल के दौरान. पारिवारिक जीवन बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे आपको लाभ होगा ,घर में खुशियों का मौहाल रहेगा. इस दौरान आपको सुख की प्राप्ति हो सकती है. माता पिता के साथ किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है आपको. व्यापारियों को धन लाभ होगा.


सिंह राशि (Leo)
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लिए सुखद रहने वाला है. इस दौरान छात्रों के अंदर एकाग्रता बढ़ेगी और पढ़ाई-लिखाई में मन भी लेगा. लव लाइफ वालों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल है इस अवधि बच्चों की उन्नति होगी, जिससे देखकर मन प्रसन्न होगा और कारोबार में उन्नति होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सिंह राशि वालों का पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत भी रहेंगे. ग्रहों के शुभ योग के प्रभाव से आमदनी के नए नए मार्ग बनेंगे और अटका हुआ धन भी प्राप्त होगा. इस दौरान आप जमीन या वाहन भी खरीद सकते हैं और धर्म कर्म के कार्यों में भी आपका मन लगेगा.


धनु राशि (Sagittarius) 
सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव धनु राशि पर भी रहेगा. धनु राशि वालो के लिए भी लाभ की स्तिथि रहेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए ये प्रमोशन होने की संभावना है. सरकारी नौकरी के भी योग बन रहे है जो आपको लाभ देंगे. वित्तीय स्थितियों को बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे और आमदनी भी समय पर प्राप्त होगी. इस दौरान जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं. 


Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण में सूतक काल लगेगा या नहीं? जानें कब-कहां दिखाई देगा, देखें पूरी डिटेल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.