Surya Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. आज 14 अक्टूबर को साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. खास बात यह है कि आज शनि अमावस्या भी इसकी वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है. श्विन मास की अमावस्या तिथि को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण है. जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है तो सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती है. इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. 


सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2023 Timing)


भारतीय समय अनुसार, आज लगने वाला सूर्य ग्रहण रात में 8:34 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि 2:25 मिनट तक रहेगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा जिस वजह  से इसका प्रभाव भारत में नहीं रहेगा. ये सूर्य ग्रहण टेक्सास से शुरू होकर मेक्सिको के साथ ही मध्य अमेरिका, कोलंबिया और ब्राजील के कुछ हिस्सों से होकर गुजरता हुआ अलास्का और अर्जेंटीना तक दिखाई देगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. 



सूर्य ग्रहण के दौरान ना करें ये काम


शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं, इसलिए इस समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ग्रहण नहीं करना चाहिए. माना जाता है, कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी पकाने या खाने से उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सूर्य ग्रहण के दौरान फल- सब्जियों को काटने और छिलने का काम भी नहीं करना चाहिए.


ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. सूर्य ग्रहण को गलती से भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. ग्रहण के दौरान सूर्य से हानिकारक किरणें निकलती हैं जो आंखों को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.  सूर्य ग्रहण का समय बहुत अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दौरान किसी प्रकार का मांगलिक कार्य शुरू नहीं करना चाहिए. इसके अलावा ग्रहण के दौरान नाखून काटना, कंघी करना भी शुभ नहीं माना जाता है.


ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू-कैंची या इसी प्रकार की किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से होने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.


ये भी पढ़ें


आज लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.