Surya Grahan 2023: जल्द लगने वाला है साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण, जान लें इससे जुड़ी विशेष बातें
Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण विशेष माना जा रहा है. यह ग्रहण कैसा होगा और कब लगेगा? सूर्य ग्रहण से जुड़ी विशेष जानकारी आइए जानते हैं.
Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण को लेकर कहा जाता है कि सूर्य और पृथ्वी के बीच जब चंद्रमा आ जाता है ग्रहण की स्थिति बनती है. ग्रहण को लेकर लोगों के अंदर सदैव जिज्ञासा बनी रहती है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया और मनुष्य पर भी पड़ता है. साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में लगा था. इसके बाद साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने वाला है. जानकारों के अनुसार यह ग्रहण कंकणाकृती सूर्य ग्रहण होगा. जो अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर लगेगा. कंकणाकृती सूर्यग्रहण वह कहलाता है, जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी इतनी होती है कि चंद्रमा सूर्य के एकदम बीचो-बीच आ जाता है. ऐसी स्थिति में सूर्य के चारों तरफ एक रिंग नुमा आकृति बन जाती है. इस ग्रहण को वलयाकार सूर्यग्रहण भी कहा जाता है.
साल 2023 में चार ग्रहण लग रहे हैं, जिनमें से एक सूर्य और चंद्र ग्रहण लग चुके हैं. अगला ग्रहण किस समय लगेगा और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते है.
सूर्य ग्रहण 2023 कब लगेगा
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को रात में 8:34 से शुरू होगा से लेकर मध्य रात्रि 2:25 तक होगा. अश्विन मास की अमावस्या तिथि को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लग रहा है.
सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखेगा
साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, कनाडा, ग्वाटेमाला, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, क्यूबा, बारबाडोस, एंटीगुआ, ब्राजील, पराग्वे, जमैका, हैती, पेरू, उरुग्वे, इक्वाडोर, वेनेजुएला, अमेरिका, चिली, डोमिनिका, बहामास, निकारागुआ आदि जगहों पर दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान किन बातों का रखना होगा विशेष ख्याल
- वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रहण को भूलकर भी खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए.
- ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल में देवी देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए.
- ग्रहण के दौरान भोजन पानी नहीं करना चाहिए , और खाने पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान बाल-नाखून नहीं काटना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को धारदार वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए.
- ग्रहण में लोगों को मंत्र और भजन का जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Gautam Buddha: बुद्ध क्यों इतने शांत, भगवान बुद्ध की मुद्राएं और हस्त संकेत का क्या है अर्थ? जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.