Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. साल 2024 में कुल 2 सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगेंगे, साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल के माह में लग चुका है, वहीं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर, 2024 को लगने जा रहा है.
कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर, बुधवार को लगने वाला है. यह ग्रहण भारत (India) में दर्शनीय नहीं होगा. इसी कारण इस ग्रहण में सूतक काल (Sutak Kaal) मान्य नहीं माना जाएगा. यह ग्रहण रात 9:13 बजे शुरू होगा और देर रात 3:17 बजे खत्म होगा. यानी यह ग्रहण करीब 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा.
ग्रहण की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) भारत में नजर नहीं आएगा. इस ग्रहण को उत्तरी (North) और दक्षिणी अमेरिका (South America) में देखा जा सकेगा.
किस राशि में लगेगा सूर्य ग्रहण?
2 अक्टूबर को लगने वाला साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कन्या राशि में लगेगा और हस्त नक्षत्र में लगेगा. सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर नजर आएगा. जानते हैं सूर्य ग्रहण के बाद इन राशियों को रहना होगा सावधा
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों पर साल का दूसरा ग्रहण भारी पड़ने वाला है, इस दौरान अगर आपने किसी भी काम के लिए प्रयास किया है तो आपको उसमें सफलता पाने में समय लग सकता है, जीवन में परेशानियों और उलझनों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव नजर आएगा. इस दौरान सिंह राशि वालों को किसी काम में नुकसान हो सकता है. पैसों का लेन-देन बहुत सावधानी के साथ करें. जीवन में मुश्किलों का दौर चल सकता है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि में लगेगा, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण. कन्या राशि में ग्रहण लगने से इस राशि के जातकों को बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है. इस दौरान परिवार में कलह का सामना करना पड़ सकता है. किसी पर आंखे मूंद कर विश्वास ना करें.