Surya Grahan 2025: साल 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. नए साल 2025 में पहला सूर्य ग्रहण हिंदू नव वर्ष से पहले लगेगा. साल 2025 में हिंदू नव वर्ष की शुरूआत 30 मार्च 2025, रविवार से होगी. हिंदू नव वर्ष का पहला माह चैत्र माह होगा. इस दिन को नव वर्ष संवत्सर, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड के नाम से भी जाना जाता है. 


जिस दिन साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा उस दिन साल का सबसे बड़ा गोचर होने वाला है. शनि ग्रह 29 मार्च 2025, शनिवार के दिन अपना राशि परिवर्तन करेंगे. शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण एक ही दिन  होगा, जिस वजह से कई राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण


साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025. शनिवार के दिन लगेगा. यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, आईस लैंड, उत्तरी अटलांटिक महासागर, पूरे यूरोप और उत्तर-पश्चिमी रूस में देखा सकेगा. भारतीय समय के मुताबिक, आंशिक सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2.20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6.13 मिनट पर समाप्त होगा.


इन राशियों को रहना होगा सावधान


कुंभ राशि (Aquarius)-
साल के पहले सूर्य ग्रहण के दिन शनि ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. देव के राशि परिवर्तन का असर कुंभ राशि वालों को बहुत संभलकर रहना होगा.आज किसी नए काम की शुरूआत ना करें. मान-सम्मान में कमी आ सकती है. हेल्थ का ख्याल रखें किसी काम की वजह से आप परेशान हो सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान रहने की जरुरत है. इस दौरान कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपको परेशान कर सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में मुश्किलों का दौर आ सकता है.


उपाय (Remedies)-
सूर्य ग्रहण पर सूर्य देव के इन मंत्रों का करें जाप
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।


ये भी पढ़ें: Pisces Yearly Health Horoscope 2025: मीन राशिफल 2025, नया साल हेल्थ को लेकर कैसा रहेगा, पूरे वर्ष का जानें राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.