Surya Grahan 2025: विज्ञान के मुताबिक सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आकर खड़ा हो जाता है. इससे सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती. इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं-
पूर्ण सूर्य ग्रहण-जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है.वलयाकार सूर्य ग्रहण- जब चंद्रमा सूर्य के बीच वाले हिस्से को ढकता है और किनारों पर रोशनी की एक अंगूठी जैसी दिखाई देती है. आंशिक सूर्य ग्रहण- जब चंद्रमा सूर्य का केवल कुछ हिस्सा ही ढकता है.
सूर्य ग्रहण 2025 तिथि और समय
सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन ही लगता है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर 29 मार्च 2025 को लगेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसका मतलब है कि सूर्य का पूरा हिस्सा नहीं ढकेगा. ग्रहण दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा और शाम 6:13 बजे खत्म होगा. सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नही देगा इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नही होगा. यह सूर्य ग्रहण कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन, आयरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड और रूस में देखा जा सकेगा.
मीन राशि में सूर्य ग्रहण का महायोग
29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा. इस दिन 6 ग्रह- बुध, शुक्र, शनि, राहु, सूर्य और चंद्रमा एक साथ मीन राशि में रहेंगे. शनि और राहु उस समय गुरु के नक्षत्र 'पूर्वा भाद्रपद' में होंगे. जबकि बुध, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा शनि के नक्षत्र 'उत्तराभाद्रपद' में होंगे. इसी दिन 29 मार्च को शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अगले 30 महीनों तक वहीं रहेंगे.
सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय.
मेष (Aries): 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य, धन और मानसिक तनाव से जुड़ी चुनौतियां ला सकता है. इस दौरान अचानक सिरदर्द, जोड़ों में दर्द या चोट लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें. आर्थिक रूप से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है और कर्ज लेने की जरूरत पड़ सकती है. इस समय बड़े फैसले या निवेश करने से बचना समझदारी होगी.
उपाय: मसूर दाल का दान करें.
वृषभ (Taurus): 29 मार्च का सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएगा, लेकिन छोटे-मोटे बदलाव जरूर हो सकते हैं. करियर या व्यापार में कुछ अड़चने आ सकती हैं, पर उन्हें धैर्य और समझदारी से हल किया जा सकता है. रिश्तों में भी हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
उपाय: गायत्री मंत्र का जप करें.
मिथुन (Gemini): 29 मार्च का सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए करियर और व्यापार में तरक्की के अच्छे मौके लेकर आएगा. नए क्लाइंट, लाभकारी प्रोजेक्ट्स और सफल साझेदारियां मिलने की संभावना है. जो लोग रचनात्मक क्षेत्र में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.
कर्क (Cancer): इस ग्रहण के दौरान कर्क राशि वालों को करियर और निजी जीवन में नए मौके मिल सकते हैं. अगर आप नौकरी बदलने या नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय फायदेमंद रहेगा. रिश्तों में पुरानी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं और नए प्रस्ताव मिल सकते हैं.
उपाय: सफेद वस्त्र, चावल, या चीनी का दान करना चाहिए.
सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण करियर, वित्त और रिश्तों में चुनौतियां ला सकता है. नौकरी में अस्थिरता और वित्तीय नुकसान की संभावना है, साथ ही रिश्तों में विवाद भी हो सकते हैं. इस समय धैर्य रखना और जल्दबाजी में फैसले न लेना बेहद जरूरी है.
उपाय: गुड़ या गेहूं का दान करने से नकारात्मक प्रभाव कम होगा.
कन्या (Virgo): कन्या राशि पर इस ग्रहण का सामान्य असर रहेगा. करियर में छोटे-छोटे अवसर मिल सकते हैं, खासकर अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं. इस समय धीमी लेकिन स्थिर प्रगति होगी, कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा.
उपाय: हरे वस्त्र, मूंग दाल, या हरी सब्जियों का दान करना शुभ है. साथ ही, गणेश चालीसा का पाठ करना भी अच्छा रहेगा.
तुला (Libra): तुला राशि के लिए सूर्य ग्रहण प्रेम और रिश्तों में खुशियां और मजबूती लाएगा. अगर आप अविवाहित हैं, तो नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. विवाहित जोड़ों को भी अधिक प्रेम और सामंजस्य मिलेगा.
उपाय: "ॐ महालक्ष्मी नमः" मंत्र का जप करें.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण जीवन में स्थिरता लाएगा. बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन अगर कोई नया अवसर मिले, तो उसे अपनाना फायदेमंद हो सकता है.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें या हनुमानजी को चोला चढ़ाएं.
धनु (Sagittarius): सूर्य ग्रहण धनु राशि के लिए वित्तीय तनाव और रिश्तों में उतार-चढ़ाव ला सकता है. कामकाज की जगह पर विवाद हो सकते हैं, पर समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. इस समय धैर्य और समझदारी से काम लें.
उपाय: चांदी का दान करें या "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करें.
मकर (Capricorn): मकर राशि के लिए सूर्य ग्रहण नौकरी और निजी जीवन में कुछ बदलाव ला सकता है. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, लेकिन इसके साथ ही वित्तीय समस्याएं भी हो सकती हैं. सोच-समझकर फैसले लें.
उपाय: काले तिल या साबुत उड़द का दान करना शुभ रहेगा.
कुम्भ (Aquarius): कुम्भ राशि के लिए यह ग्रहण सकारात्मक बदलाव लाएगा. जीवन में नई ऊर्जा और सफलता के मौके मिल सकते हैं. रिश्तों में संतुलन बनाए रखें और समय पर फैसले लें.
उपाय: नीले वस्त्र या तेल में बनी चीजें दान करें.
मीन (Pisces): मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण छोटे-मोटे बदलाव लाएगा. यह समय आत्म-चिंतन का है. करियर में तरक्की की संभावना है, लेकिन धैर्य और संयम बेहद जरूरी है.
उपाय: मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाने से शांति और समृद्धि मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Shiv Puran: हर्षा रिछारिया ने वीडियो शेयर कर बताया शिव महापुराण का मूल मंत्र, जानिए इसके लाभ