नई दिल्ली: सूर्य ग्रहण के बाद होने वाले नकारात्मक प्रभाव को अगर दूर नहीं किया जाए तो व्यक्ति की परेशानियां बढ़ने लगती हैं. इसलिए नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए कम से कम दो से तीन दिन इन उपायों को अपनाया जाना चाहिए. जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के उपाय
सूर्य ग्रहण के बाद घर की साफ सफाई करना बेहद जरूरी होता है. अधिकतर लोग ऐसा करते भी हैं. इसके पीछे मान्यता ये है कि सूर्य ग्रहण के कारण आकाश में ऊर्जा का बड़ी मात्रा में हनन होता है जिसका असर पृथ्वी पर भी पड़ता है. जब पृथ्वी पर असर पड़ता है तो यहां रहने वालों पर भी उसका असर पड़ना स्वाभाविक है. मनुष्य पर इसका प्रभाव अधिक पड़ता है. इसलिए घर की साफ सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाला जा सके.
सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली ऊर्जा कितनी शक्तिशाली होती है इसका ज्ञान भारतीय ऋषि मुनियों और विद्धानों ने बहुत पहले ही कर लिया था. खुली आंख से ग्रहण को देखने से आंख की रोशनी पर असर असर पड़ने का खतरा बना रहता है.
सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के उपाय
1- ग्रहण के बाद घर की साफ सफाई करें.
2- रसोई घर के बर्तनों को अच्छे ढंग से साफ करें.
3- मंदिर की साफ सफाई करने के बाद गंगा जल का छिड़काव करें और धूप जलाएं.
4- घर के सभी कोनों में धूप का धुआं दे और गंगाजल को छिड़कें.
5- पितरों को याद कर उनके नाम पर दान दें.
6- घर में लगे पौधों पर भी गंगाजल छिड़कें. पेड़ पौधों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
7- घर में अगर कोई जानवर पालते हैं तो उसे भी स्नान कराएं.
8- गरीबों को अनाज और गर्म वस्त्रों का दान करें.