Surya Grahan 2022 Sutak Kal Time: इस बार दिवाली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जायेगी. उसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. सामान्य तौर पर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. परंतु इस बार सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को न मनाकर 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा.


सूर्य ग्रहण क्या है?


खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और तीसरा ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था.


भारत में कब दिखेगा?


वैसे तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. परंतु धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण का खास महत्व होता है. वह भी जब यह ग्रहण किसी पर्व या त्योहार के समय लगे तो इसकी खासियत और बढ़ जाती है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू होगा तथा शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में ख़त्म होगा. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू होकर सूर्यास्त के साथ 18:09 पर खत्म हो जाएगा.  


सूर्य ग्रहण 2022 का सूतक काल


धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है. चूंकि भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे से दिखाई देगा. ऐसे में भारत में इसका सूतक काल सुबह 4 बजे से मान्य होगा. इसलिए गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को होगी और भाई दूज 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.  


यह भी पढ़ें :- Diwali Vastu Tips: लक्ष्मी जी की ऐसी फोटो या मूर्ति, घर में भूलकर भी न लगाएं, नहीं मिलता है पूर्ण लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.