Surya-Guru Yuti 2023 : सूर्य और गुरु की जल्द होगी युति. ऐसा 12 साल में एक बार होता है कि दोनों एक साथ मेष राशि में आते हैं. 14 अप्रैल 2023 को सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे. वहीं 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में गोचर करेंगे. 14 अप्रैल से गुरु-सूर्य की यु‍‍‍ति आरंभ होकर 14 मई तक रहेगी. यह युति 12 साल में एक बार आती है. इनकी युनि होने से इन ग्रहों का बारह राशियों पर अलग -अलग प्रभाव पड़ेगा.


सूर्य तेज, बल, साहस का प्रतीक है, वहीं गुरु ज्ञान, धर्म, न्याय का प्रतीक है. सूर्य मेष राशि में उच्च का होता है, वहीं गुरु मेष राशि में अतिमित्र मंगल की राशि मेष में माना गया है. गुरु-सूर्य का मेष राशि में गठबंधन लगभग 12 वर्षों में ही आता है. ऐसा माना जाता है इस समय पर जन्में बच्चे बेहद प्रभावशाली होते है, व्यक्तित्व के धनी होते है, धर्म-कर्म के मामलों में तेज होते है, न्यायप्रिय, कुशल राजनीतिज्ञ भी होते है.


 



सूर्य-गुरु की युति का यह एक महिना बेहद महत्वपूर्ण है, इस एक माह में अगर आपके न्याय संबंधित कुछ काम हैं तो आपको सफलता मिलने का पूरा योग है. सूर्य और गुरु की युति के इस महासंयोग का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस महासंयोग से बहुत सी राशियों को लाभ होगा और कई को हानि, आइये जानते है कौन सी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


इन राशियों को होगा लाभ


मेष राशि - मेष राशि के जातकों को आर्थिक रुप से फायदा होगा, इस समय में शुरु किया गया नया कारोबार आपको सफलता दिलाएगा.
मिथुन राशि - ये समय आपको नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा, छात्रों को भी इस समय पूरा लाभ मिलेगा.
तुला राशि - तुला राशि वालों के लिए आय का प्रवाह अचेछा रहेगा, अधिक खर्चों से बचें.


इन राशियों को रहना होगा सावधान


वृष राशि- वृष राशि के जातकों के लिए वर्क स्पेस पर परेशानी बढ़ सकती है.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है, ज्यादा खर्च से बचें.
कन्या राशि- कन्या राशि वालों को अपनी सेहत का रखना होगा ज्यादा ध्यान.


Valentine Day 2023: राशियों में छिपा है सच्चा प्यार, इन राशि के लोगों को मिलती है प्रेम में जल्द सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.