Surya Nakshatra Parivartan 2022: सनातन हिंदू धर्म के अनुसार ग्रहों के अधिपति सूर्य की पूजा सूर्य देव के रूप में की जाती है. सूर्य प्रत्यक्ष देवता माने जाते हैं क्योंकि वे प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देते हैं. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह का विशेष महत्व है. ग्रहों के राजा सूर्य ने 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है और 6 जुलाई तक वे इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का हर राशि के लोगों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा. किसी पर शुभ तो किसी पर अशुभ. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह नक्षत्र गोचर किन राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.


मिथुन राशि 
सूर्य देव अभी कुछ दिन पूर्व ही मिथुन राशि में गोचर कर चुके हैं और मिथुन राशि के नक्षत्र आर्द्रा में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह विशेष लाभ लेकर आएगा. मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और मान सम्मान में वृद्धि होगी. व्यावसायिक क्षेत्रों में भी लाभ प्राप्त हो सकता है.


सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा. सिंह राशि के जातकों के जो काम काफी समय से रुके हुए हैं वो इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान पूरे होंगे. धन वृद्धि के आसार भी नजर आ रहे हैं.कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी और आपकी पदोन्नति भी हो सकती है. सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन के दौरान आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. यदि आप किसी व्यवसाय में हैं तो उसमें लाभ मिलता नजर आ रहा है.


कन्या राशि
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए भी शुभकारी साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के भी प्रबल आसार हैं. कार्यस्थल पर अधिकारी का सहयोग भी मिलेगा. मेहनत का पर्याप्त फल आपको मिलने वाला है. सरकारी नौकरी संबंधित कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें :- Maa Laxmi Mantra for Friday: मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न, शुक्रवार को करें इन मंत्रों का जाप, नहीं होगी धन की कमी


Ratneshwar Mahadev Temple : जानिए भारत का वो कौन सा मंदिर है, जो 8 महीने रहता है पानी के अंदर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.