Sun Transit 2022: सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से इन राशियों को रहना होगा सतर्क, रुक सकती है विकास की राह
Sun Transit 2022: सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होती हैं. 15 मई को सूर्य एक बार फिर राशि बदल कर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इन राशियों को सतर्क रहना होगा.
Sun Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. इनका संबंध आत्मा से है. ज्योतिष शास्त्र में इन्हें पिता भी कहा गया है. ये हर एक माह बाद अपनी राशि परिवर्तित करते रहते हैं. इस बार सूर्य ग्रह मेष राशि से निकलकर 15 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से वृष संक्रांति कहा जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में वृषभ संक्रांति को एक पर्व के रूप में माना गया है. सूर्य के वृषभ राशि में परिवर्तन का असर किसी जातक के लिए शुभ फल देने वाला होगा तो किसी जातक के विकास का पथ रुक जाएगा अर्थात किसी के लिए यह राशि परिवर्तन अशुभ होगा. आइये जानें कि सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से किन –किन राशियों को अलर्ट रहना होगा.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को पारिवारिक विवाद का समाना करना पड़ सकता है. यहाँ तक कि पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद कोर्ट तक जा सकता है. कोर्ट में चल रहा विवाद आपके पक्ष में नहीं होगा. इसलिए इस स्थिति से बचें. पैसे संबंधी मामलों में किसी पर विशवास न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.
तुला राशि: इस राशि से आठवें भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है. यह भाव परेशानी बढाने वाला भाव होता है. इससे शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है जिसमें आप परेशानी महसूस करेंगे. कुल मिलकर यह समय इस राशि के जातक के लिए ठीक नहीं होगा.
धनु राशि: सूर्य का यह राशि परिवर्तन इस राशि के लोगों के लिए कष्टदायी होगा. खर्च में वृद्धि होगी. दुश्मन परेशान कर सकते हैं. विरोधी सबल रहेंगे. सेहत से परेशान हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहेगा.
मीन राशि: इस राशि के लोगों के लिए शारीरिक कष्ट होने के योग बने हैं. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. चोट लगने के योग हैं. आर्थिक स्थिति में जरा सी चूक काफी नुकसान दायक साबित हो सकती है. कुछ कामों में सफलता तो कुछ में असफलता मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.