Surya Gochar Bad Effect 2022: पंचाग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य आज 17 सितंबर को राशि परिवर्तन कर चुके हैं. वे स्वराशि सिंह से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश कर गये है. इनके कन्या राशि में प्रवेश से कन्या संक्रांति बनी है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के मुताबिक, पितृ पक्ष में कन्या संक्रांति का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार, कन्या में सूर्य का गोचर इन राशियों के लिए अशुभ समय लेकर आया है. इससे इन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा. इस लिए इन्हें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो जीवन में बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है.


सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव


वृष राशिकन्या राशि में सूर्य गोचर वृष राशि के जातकों के लिए अशुभ समय लेकर आया है. सूर्य गोचर के दौरान वृष राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें आर्थिक हानि हो सकती है. इस दौरान कोई बड़ा फैसला लेने से बचे या फिर बहुत सोच-समझकर ही निर्णय लें.


मिथुन राशि : यह सूर्य गोचर मिथुन राशि के जातकों को मानसिक तनाव दे सकता है. कार्यों में बाधा आ सकती है. इस लिए कोई भी कार्य करने से पहले कार्य की योजना ठीक ढंग से बना लें. प्रियजनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.


सिंह राशि: कन्या राशि में सूर्य गोचर, सिंह राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं होगा. इनके आर्थिक स्रोत बंद हो सकते है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. यह समय सोच समझकर फैसले करने का है. अनुभवियों से सलाह लेना शुभ होगा.


कुंभ: सूर्य राशि परिवर्तन का असर आप पर शुभ नहीं रहेगा. कुभ राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. इससे आर्थिक जीवन कुछ हद तक परेशान रहेगा. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.  


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए यह समय परेशानी युक्त रहेगा. इस समय अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. कार्यस्थल पर सहयोगियों से संबंध तनाव युक्त हो सकते हैं. इस लिए सावधान रहें.  




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.