Surya Rashi Parivartan 2022: चंद्र ग्रहण से पहले होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, ये 3 राशि वाले रहें सतर्क
Surya Rashi Parivartan 2022: वैशाख मास की पूर्णिमा के ठीक एक दिन पहले सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इस परिवर्तन का इन 3 राशियों पर विशेष प्रभाव पडेगा.
Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार, वैशाख माह के पूर्णिमा तिथि को साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि 16 मई 2022 को है. इसके ठीक एक दिन पहले यानी 15 मई को सूर्य अपनी राशी परिवर्तन करने जा रहें हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य 15 मई दिन शनिवार को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का गोचार 15 मई को सुबह करीब 5 बजकर 44 मिनट पर होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य का यह राशि परिवर्तन इन तीन राशियों पर असर डालेगा. इसलिए इन्हें सतर्क रहना होगा. आइये जानें:-
मिथुन राशि: ज्योतिषविद के अनुसार, सूर्य के इस राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को काफी सतर्क रहना होगा. इनके अंदर ऊर्जा की कमी हो सकती है. भाई बहनों के साथ गलतफहमी के चलते संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरी पेशे में दिक्कत होने के योग बने हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को आर्थिक समस्या का मुकाबला करना पड़ सकता है. इस दौरान भू-संपति के मामले में नुक्सान हो सकता है. इसलिए प्रापर्टी के लेनदेन से बचें. नया व्यापार करने की सोच रहें हैं तो अभी कुछ समय तक रुकना बेहतर होगा.
वृश्चिक राशि: सूर्य के इस गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ी समस्या हो सकती है. पेशे में दिक्कत आ सकती है. क्रोध के साथ मुखर होना शुभ फलदायी नहीं होगा. यात्रा करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन असुखद हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.