सूर्य ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का राजा माना गया है. रविवार का दिन सूर्यदेव का होता है. सूर्य अगर कुंडली में बलवान है तो व्यक्ति व्यापार, नौकरी, में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.


वहीं अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.  हम आपको बताते हैं रविवार को सूर्य को मजबूत करने के कुछ उपाए-




  • गाय की सेवा रविवार को जरूर करनी चाहिए. आप अगर रविवार के दिन किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो सुबह उठकर गाय को रोटी दें. इसके आपको जरूरी कामयाबी मिलेगी.

  • रविवार को किसी तालाब पर जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना शुभ माना गया है, चीटियों को सूखे गोले में बूरा या पिसी हुई शक्कर डाल कर खिलाएं.

  • सूर्य देव को रविवार के दिन  जल जरूर अर्पित करना चाहिए.

  • किसी गरीब, जरूरतमंद की सहायता रविवर के दिन जरूर करनी चाहिए. इससे सूर्य मजबूत होता है.

  • सुबह उठकर स्नान करके सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. रविवार के दिन व्रत रखना चाहिए.

  • रविवार को एक समय भोजन करना चाहिए. भोजन में नमक का सेवन न करने से सूर्य मजबूत होता है.


सूर्यदेव सच्चे मन से की गई साधाना से प्रसन्न होते हैं. सूर्यदेव के आशीर्वाद से जीवन की परेशानियां खत्म हो जाती हैं. सुख, वैभव, यथ, धन की प्राप्ती होती है.


सूर्य को नवग्रहों में प्रथम ग्रह और पिता के भाव कर्म का स्वामी माना गया है. पिता-पुत्र के संबंधों की मजबूती के लिए पुत्र को सूर्य साधना करनी चाहिए. जिन्हें संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें भी सूर्य साधना करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


IPL सीजन 13 से पहले युजवेंद्र चहल ने किया रोका, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को बनाया अपना हमसफर