Surya-Shukra Yuti 2022, Sun and Venus in Leo: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शुक्र दोनों को ही बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. ये दोनों ग्रह शुभ ग्रहों की श्रेणी में आते हैं. अर्थात ये सभी को शुभ लाभ पहुंचाते हैं. ज्योतिष में सूर्य को मान-सम्मान, सफलता, प्रगति, दीर्घायु एवं सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च सेवा का कारक ग्रह माना गया है जबकि शुक्र को वैवाहिक सुख, विलासिता युक्त जीवन, भौतिक सुख-समृद्धि, प्रसिद्धि, कला, सौंदर्य, रोमांस, काम-वासना, प्रतिभा और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक ग्रह माना गया है. ज्योतिष में शुक्र को वृषभ और तुला राशि का स्वामी ग्रह कहा गया है जबकि सूर्य को सिंह राशि का स्वामी ग्रह माना गया है. 31 अगस्त को सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी. इनकी इस युति से इन राशियों को धन लाभ होगा. इनके प्रभाव से इन राशियों की किस्मत खुल जायेगी.


सिंह राशि में सूर्य-शुक्र की युति का असर (Sun and Venus Conjunction in Leo effect )


ज्योतिष के मुताबिक, सिंह राशि में सूर्य और शुक्र से बनी युति विशेष महत्वपूर्ण होती है क्योंकि ये दोनों ग्रह बहुत अधिक शुभ माने जाते हैं. इसके बावजूद इनकी युति से निकलने वाला परिणाम अशुभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, इसका कारण यह है कि जब शुक्र सूर्य के निकट आता है तो वह अस्त हो जाता है और अपने सभी अच्छे परिणाम खो देता है. कहा जाता है कि जिन जातकों की कुंडली में सूर्य-शुक्र की युति होती है तो उनका दांपत्य जीवन कष्टकारी बन सकता है. जिन जातकों को विवाह का इंतजार है उन्हें और भी इंतजार करना पड़ सकता है. साथ ही इन्हें शुक्र संबंधी रोगों का सामना करना पड़ सकता है.


सूर्यशुक्र युति से इन राशियों को मिलेगा शुभ फल


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य –शुक्र युति से वृष, मिथुन, कर्क, कुंभ और धनु राशि के जातकों को धन लाभ होगा. इन्हें व्यापर और नौकरी में तरक्की मिलेगी जिससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.