Kark Sankranti 2022, Surya Gochar: 16 जुलाई 2022 शनिवार को कर्क संक्रांति है. इस दिन सूर्य मिथून राशि से निकलकर एक महीने के लिए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन सूर्य दक्षिणायन हो जाएंगे. सूर्य के गोचर से कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें सूर्य के राशि परिवर्तन से मिलने वाला है लाभ.
वृष
वृष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ साबित होगा. हर कार्य में कामयाबी मिलेगी. कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा. आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे जिससे आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यापार में मुनाफे के प्रबल आसार हैं.
मिथुन
सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से बहुत फायदेमंद रहेगा. आय में वृद्धि होगी. निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, इससे लाभ का आसार हैं. लंबे वक्त से अटका हुआ धन मिल सकता है. परिवार के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है ऐसे में थोड़ा धैर्य रखें,क्योंकि झगड़ों की वजह से नकारात्मक विचार आ सकते हैं. संयम रखने से लाभ का फल दोगुना हो जाएगा. ऊर्जावान रहने के लिए सूर्य को रोजान जल अर्पित करें.
कन्या
कन्या राशि वालों के वेतन में वृद्धि की संभावनाएं हैं. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. व्यापर में नए अवसर के रास्ते खुलेंगे. नौकरी में अधिकारियों का साथ मिलेगा. समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी. स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत होगी.
तुला
सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए अपार खुशियां लेकर आ रहा है.नौकरी और व्यापापर दोनों में सफलता मिलेगी. जॉब ढ़ूंढ रहे लोगों को नए अवसर. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परिवार के साथ तालमेल बनाने में सफल रहेंगे.
Chanakya Niti: ये हैं वो 3 आदतें, जिनके चलते होगी आपकी हर जगह तारीफ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.