Surya Rashi Parivartan 2021: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार सूर्य का तुला राशि में 17 अक्टूबर को प्रवेश हो चुका है. अब सूर्य तुला राशि में 16 नवंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में तुला, सूर्य की सबसे नीच राशि मानी जाती है. सूर्य का इस राशि में जाने पर सूर्य की शक्ति क्षीण हो जाती है. इससे कुछ राशि के लोगों को कई चुनौतियों का समाना करना पड़ सकता है तो कुछ राशि के जातकों को धन लाभ भी होगा. आइये जानें किन-किन राशि वालों को धन लाभ होने वाला है.
मिथुन राशि: सूर्य के तुला राशि में गोचर से इस राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. हालांकि इस दौरान आत्मविश्वास में कमी आएगी.
सिंह राशि: व्यापार में लाभ के योग बने हैं. इससे आय में वृद्धि होगी. सेहत संबंधी परेशानी दूर होगी. परिवार और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. ऐसे किसी आयोजन में शामिल होने के योग बन रहें हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. नौकरी करने वाले जातकों का प्रमोशन हो सकता है. इस दौरान इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय काफी अनुकूल है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को करियर में लाभ होने वाला है. कार्यस्थल पर जो भी कार्य करेंगे, सफलता मिलेगी. कार्यों की प्रशंसा होगी. हालांकि पिता से मनमुटाव हो सकता है.
मीन राशि: सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से आपके लिए यह समय उत्तम होगा. पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर प्रमोशन होने के चांस हैं. नौकरी से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति मिलने के संयोग हैं. निवेश के लिए समय अनुकूल है. निवेश से लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:-