Surya Mantra: रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. सूर्यदेव को जगत की आत्मा और कर्ता-धर्ता माना गया है. रविवार के दिन सूर्यदेव की अराधना करने से अनगिनत लाभ मिलते हैं. जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है उसे मान-सम्मान का लाभ मिलता है. उस व्यक्ति का भाग्य सूर्य की तरह चमकता है और उसे हर कार्यों में सफलता मिलती है. रविवार के दिन सूर्य की पूजा करने से सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है.



रविवार के ये मंत्र दिलाते हैं विशेष लाभ


रविवार के दिन कुछ मंत्रों के जाप से सूर्यदेव को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. रविवार के दिन सूर्यदेव जो जल चढ़ाने के बाद सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप 108 बार करना चाहिए. सूर्य के इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ध्यान रखें कि इन मंत्रों का उच्चारण एकदम सटीक तरीके से करें.


भगवान सूर्य के मंत्र


1. ॐ हृां मित्राय नम:
इस मंत्र के जाप से अच्छी सेहत का वरदान मिलता है. आपकी कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है. सूर्य देव के पहले मंत्र का जाप उन्हें अर्घ्य देते समय नियमित रूप से करना चाहिए.


 2. ॐ हृीं रवये नम:
अगर आप खराब सेहत से परेशान हैं तो इस मंत्र का जाप करें. इससे शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. सूर्य देव के सामने खड़े होकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 


3. ॐ हूं सूर्याय नम:
मानसिक शांति के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे बुद्धि में भी वृद्धि होती है और ध्यान केंद्रित रहता है.


4. ॐ हृ: पूषणे नम:
सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में बल और धैर्य बढ़ता है. इस मंत्र का जाप करने से इससे मनुष्य का मन धार्मिक कर्मों में भी लगता है.


5. ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
इस मंत्र का जाप करने से छात्रों को विशेष रूप से लाभ मिलता है. इसके जाप से शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक शक्तियां विकसित होती हैं.


6. ॐ मरीचये नमः
इस मंत्र के जाप से मनुष्य स्वस्थ और निरोगी काया प्राप्त करता है. इससे मनुष्य को कोई रोग नहीं होते.


7. ॐ आदित्याय नमः
 सूर्य के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि तीव्र होती है और आर्थिक समस्या दूर होती है. इस मंत्र के जाप से समाज में मान-सम्मान का भी लाभ मिलता है.


8. ॐ सवित्रे नमः
इस मंत्र के जाप से मनुष्य की लोकप्रियता बढ़ती है. साथ ही सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहती है. इसके अलावा मनुष्य की कल्पनाशक्ति भी बढ़ती है.


9. ॐ अर्काय नमः
सूर्य के इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य का मन दृढ़ होता है और जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.


10. ॐ भास्कराय नमः
इस मंत्र के जाप से आंतरिक और बाहरी शरीर स्वच्छ रहता है. साथ ही मन भी प्रसन्न रहता है.


ये भी पढ़ें


अगर आप पर भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती तो गलती से भी ना करें ये काम, जीवन में बढ़ जाएंगी कठिनाईयां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.