Swapna Shastra: सपने में बच्चे का जन्म देखना है बेहद शुभ, जानिए किस बात का है संकेत
Dream About Pregnancy: आपके गर्भवती होने या बच्चा होने के सपने अजीब हो सकते हैं. हालांकि इस प्रकार के सपनों से घबराने की जरूरत नहीं है. यहां जानिए इन सपनों का क्या मतलब है.
Sapne Mein Bacche Ko Janm Dete Hue Dekhna: जब मनुष्य गहरी नींद लेता है तब किसी भी प्रकार का सपना आना एक प्राकृतिक क्रिया है. हर व्यक्ति रोजाना कोई न कोई स्वप्न जरूर देखता है. दरअसल हम अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में जो कार्य करते हैं और जो नहीं कर पाते हैं या जो हमारे मन में कहीं बैठी हुई है अक्सर उन्हीं को हम सपने के रूप में देखते हैं. मगर सभी सपने ऐसे नहीं होते. कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में हम सोचते नहीं हैं लेकिन फिर भी हमें वो नजर आते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने हमें अपने भविष्य का संकेत देते हैं. कुछ सपने तो शुभ संकेत देते हैं और कुछ अशुभ. यदि आप स्त्री हैं और आपने सपने में खुद को बच्चे को जन्म देते हुए देखा है तो इसका क्या अर्थ है. आइए जानते हैं.
सपने में लड़की का जन्म होते हुए देखना
यदि आपने सपने में किसी बच्ची का जन्म होते हुए देखा है तो यह एक शुभ संकेत माना जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ है कई आपके परिवार की किसी महिला को मान-सम्मान प्राप्त होने वाला है. इस प्रकार के सपने का अर्थ है कि भविष्य में आपके लिए कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है.
सपने में लड़के का जन्म देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपने किसी लड़के को पैदा होते देख रहे हैं तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि भविष्य में आप अपने निजी और व्यवसायिक जीवने में खुशियां प्राप्त करेंगे. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको जो भी चीज पाने की चचा है इस सपने के हिसाब से व आपको अवश्य मिलेगी.
खुद बच्चे को जन्म देते हुए देखना
यदि सपने में आपने स्वयं को बच्चे को जन्म देते हुए देखा है तो यह भी एक शुभ संकेत है. यदि आप महिला हैं और ऐसा सपना देख रही हैं तो इसका अर्थ है कि आपका भाग्य चमकने वाला है. आपके जीवन में कोई नई शुरुआत होने वाली है. आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों का आगमन होने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
Samudrik Shastra: हाथ में 6 उंगलियों वाले लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, जानिए क्या होती है खासियत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें