Swapna Shastra: सपने में मृत रिश्तेदार को देखना, ये शुभ संकेत है या किसी खतरे की घंटी, जानें
Swapna Shastra: सपने में मृत व्यक्ति को देखना कई शुभ-अशुभ संकेत देता है. सपनों में इस दुनिया से जाने वाले लोग दिखें तो उसके क्या मायने होते हैं यहां जानें.
Swapna Shastra: सपनों (Dreams) की दुनिया हैरान करने वाली और रोमांचित रही है. सपने हमारी आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं और हमारे व्यवहार के बारे में भी बहुत सी बातें बताते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ संकेत देते हैं.
सपने में अगर आपका कोई अपना दिखाई दें जो इस दुनिया में नहीं रहा हो तो इसके कई मायने हो सकते हैं. आइए जानें सपने में मृत रिश्तेदार को देखना क्या संकेत देता है.
सपने में मृत रिश्तेदार का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है. अक्सर कुछ स्मृतियों के कारण भी मरे हुए लोग हमारे सपने में आते हैं. जिन लोगों से हमारा जुड़ाव खास होता है, अक्सर वह हमारे सपने में आते हैं.
मृत व्यक्ति रोता हुआ नजर आए
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में आपका कोई अपना मृतक दुखी या रोता हुआ दिखाई दे तो इस बात की ओर इशारा करता है कि मृतक की कोई इच्छा अधूरी रह गई है. वह आपकी मदद से इसे पूरा करने की इच्छा रखते हैं.
सपने में बात करना
सपने में कोई मृत रिश्तेदार बात करता हुआ दिखाई दे तो ये शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके अटके काम जल्द पूरे होंगे. इनके आशीर्वाद से आपको बड़ी सफलता मिलेगी.
गुस्से में दिखाई देना
अगर सपने में मृतक क्रोधित नजर आता है तो ये किसी अनहोनि होने का संकेत है. इसका अर्थ है कि वो व्यक्ति आपके किसी काम से दुखी है और वह आपसे चाहते हैं कि जो गलत किया है उसे सुधारें.
इन कारणों से भी दिखाई देते हैं मृत परिजन
आध्यात्मिक कारणों से भी कोई मरा हुआ प्रियजन हमारे सपने में आ सकता है. कुछ लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है और वे अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं और आपसे उन्हें पूरा करने की अपेक्षा करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.