Dream interpretation: मृत्यु (Death) अटल सत्य है फिर भी यह शब्द भयभीत कर देता है. खुद की या फिर किसी की भी मृत्यु के बारे में हम सोचने से भी डरते हैं और यही कारण है कि सपने में भी किसी की मृत्यु देखकर हम परेशान हो जाते हैं.
कब आते हैं सपने? (When do dreams come)
नींद (Sleep) में सपने आना स्वाभाविक है. हर व्यक्ति नींद में सपने देखता है. कुछ सपनों को हम नींद खुलते ही भूल जाते हैं, कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें अस्पष्ट रूप से याद रहते हैं तो कुछ सपने हमें अच्छी तरह से याद रहते हैं.
वैसे तो सपने नींद की किसी भी अवस्था में आ सकते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो जो सपने आपको अच्छी तरह से याद रहते हैं वो नींद का रैपिड आई मूवमेंट (REM) चक्र या चरण होता है. यह नींद का आखिरी चरण होता है, जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां तेज हो जाती हैं, आंखें घूमने लगती हैं और हम गहरी नींद में चले जाते हैं. इस अवस्था में मस्तिष्क दिनभर प्राप्त हुई जानकारी, सोचे हुई बातें और भावनाओं को संसाधित करता है.
मरने का सपना देखना (Dream of Dying)
वैज्ञानिक मानते हैं कि मृत्यु संबंधी सपने देखना आपकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को दर्शाता है. मनोविश्लेषण के संस्थापक सिगमंड फ्रायड (Sigmund Freud) का मानना था कि, सपने व्यक्ति के अचेतन आवेगों और भावनात्मक संघर्षों का प्रतीक है. वहीं मृत्यु संबंधी सपनों को लेकर डॉ. एस्टेवेज़ के अनुसार, ऐसे सपनों के पीछे का अर्थ संदर्भ पर निर्भर करता है. साथ ही मृत्यु से जुड़ा सपना देखना अलग-अलग व्यक्ति के अलग-अलग हो सकता है.
वहीं स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की माने तो नींद में देखे गए सपने कभी भी अकारण नहीं होते हैं, बल्कि हर सपने का विशेष अर्थ होता है. इसी तरह नींद में मृत्यु से जुड़ा सपना देखना भी भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत देता है.
आमतौर पर जब हम मृत्यु से जुड़ा सपना देखते हैं तो डर जाते हैं. खासकर किसी परिचित या करीबियों के मृत्यु के सपने हमें भयभीत और चिंतित कर देते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, मृत्यु से जुड़ा हर सपना बुरा नहीं होता है, बल्कि कभी-कभी ऐसे सपने शुभ भी होते हैं. इसलिए मृत्यु से जुड़ा सपना देखने के बाद आपको डरने के बजाय इससे मिलने वाले संकेतों के बारे में जान लेना चाहिए.
सपने में इन लोगों की मृत्यु देखना शुभ
पूर्वज: सपने में परिवार के किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु देखना जिनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है तो ऐसे सपने से आपको डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों को शुभ माना गया है. सपने में पूर्वज या पितरों (Ancestors) की मृत्यु देखना इस बात का संकेत है कि आपकी कोई इच्छा या कार्य जल्द ही पूरी हो सकती है.
खासकर पितृपक्ष (Pitru Paksha 2024) के दौरान ऐसे सपनों का आना बहुत शुभ होता है. पितृपक्ष के समय अगर आप पूर्वजों के सपने देखते हैं तो यह शुभ संकेत है. लेकिन सपने में पूर्वज प्रसन्न मुद्रा में हों या आपकी ओर हाथ बढ़ा रहे हों तो इसे अच्छा माना जाता है.
ऐसे लोगों की मौत देखना शुभ: कोई व्यक्ति जो लंबे समय से बीमार चल रहा है और आप सपने में उसकी मृत्यु देखते हैं तो डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि ऐसा सपना शुभ होता है. यह इस बात का संकेत है कि, बीमार व्यक्ति के सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगी.
मृत्यु के सपने देखना: सपने में आप अपने दोस्त, परिजन, रिश्तेदार, जानकार या सगे-संबंधी किसी की भी मृत्यु देखते हैं तो यह माना जाता है कि, उसकी आयु में वृद्धि हुई है. इसलिए मृत्यु का सपना देख आपको भयभीत होने की जरूरत नहीं.
मृत्यु से जुड़ा ये सपना देख हो जाएं सावधान!: कई बार सपने में हम स्वयं की मृत्यु भी देखते हैं. अगर आप सपने में खुद की मृत्यु देखते हैं तो आपके सावधान रहने की जरूरत है. सपने में अगर कोई आपकी हत्या करता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि, आपको किसी से धोखा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में एक-एक कर टूटते हैं आपके भी दांत तो ये हो सकते हैं संकेत, तुरंत हो जाएं सावधान!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.