Dream Interpretation In Hindi: सोते समय सपना देखना एक आम बात है. कुछ सपने सुबह उठने के बाद याद नहीं रहते लेकिन कुछ बहुत अच्छी तरह याद रह जाते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने के बारे में विस्तार से (Dream Interpretation) बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. इनके जरिए आप भविष्य की घटनाओं का अंदाजा पहले से लगा सकते हैं. आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में जो भविष्य की घटनाओं का संकेत देती हैं.


शुभ संकेत देते हैं ये सपने


अगर आप सपने मे खुद को आम खाता देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कहीं से पैसा मिलने वाला है. सपने में जलता हुआ दीपक देखना भी बहुत शुभ होता है. यह सपना भी आर्थिक लाभ का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गोबर देखने का मतलब है कि भविष्य में आपको किसी जानवर के माध्यम से धन लाभ हो सकता है. पानी में तैरने का सपना भी आर्थिक लाभ से जुड़ा हुआ है. सपने में कोई बच्चा अगर खिलखिलाकर हंसते हुए दिखे तो आपको अचानक कहीं से धन मिल सकता है.


परेशानी का संकेत देने वाले सपने


सपने में खुद को हंसता हुआ देखना आने वाली किसी परेशानी का संकेत हो सकता. सपने में अगर किसी महिला को हंसता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि घर में किसी तरह का कलह हो सकती है. सपने में बच्चे के रोने का मतलब है कि आपको कोई धन हानि होने वाली है. कैंची दिखना भी परिवार में कलह होने का संकेत देता है. इसके अलावा सपने में खुद को परेशान देखना भी भविष्य में आने वाली किसी समस्या के बारे में बताता है.


विवाह का संकेत देता है ये सपना


अगर आप सपने में खुद को शहद खाता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में जल्द ही किसी की शादी होने वाली है. आसमान में रंग-बिरंगे कपड़े देखने का अर्थ है कि मनपसंद व्यक्ति से आपकी शादी हो सकती है. अगर कोई पुरुष सपने में खुद को दाढ़ी बनाते या बनवाते हुए देखता है तो इसका मतलब है कि उसकी वैवाहिक जीवन की समस्याएं जल्द दूर होने वाली हैं. सपने में खुद को नाचते हुए देखने का मतलब है कि आप जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.


Kark Rashi Compatibility: प्रेम के साथ तकरार भी, इस राशि के लोग कर्क के लिए होते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर


Name Astrology: C लेटर के नाम शुरू होने वाले होते हैं किस्मत के धनी, करियर में करते हैं खूब तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.