Dream Interpretation: सपने देखना एक सामान्य प्रकिया है. आमतौर पर नींद (Sleep) में हर व्यक्ति विभिन्न तरह के सपने देखता है. कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें खुशी देते हैं तो कुछ सपने देखकर हम डर जाते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की माने तो कोई भी सपना निरर्थक नहीं होता. बल्कि हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है.
सपने हमें भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ (Shubh-Ashubh) घटनाओं के संकेत देते हैं. कई बार हम सपने में रोने लगते हैं या चिल्लाते हैं. जब नींद खुलती है तो आंखों में आंसू भी होते हैं. ऐसा में सपने आपको भी जरूर कभी न कभी आया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में रोने या फिर चिल्लाने का अर्थ क्या होता है.
सपने में रोने का मतलब (Meaning of crying in dream)
- यदि आप सपने में खुद को अकेला और जोर-जोर से रोता (Cry) हुआ देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ माना गया है. यह सपना भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने का संकेत दे रहा है. साथ ही यह सपना आपके जीवन में होने वाले बड़े बदलाव को भी दर्शाता है. इसलिए ऐसा सपना आपको वास्तव में खुशी देने वाला है.
- इसके अलावा सपने में रोने का मतलब यह भी है कि आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है. या फिर कार्यक्षेत्र में कुछ साकारात्मक बदलाव आने वाले हैं. अगर आप अविवाहित हैं और सपने में रोता हुआ देखते हैं तो इसका यह भी अर्थ होता है कि आपका विवाह तय हो सकता है.
- हालांकि सपने में अगर आप किसी मृत परिजन के साथ खुद को रोता हुआ देखते है तो यह सपना शुभ नहीं माना जाता है. यह जीवन में आने वाले संकट को दर्शाता है. साथ ही यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके पूर्वज (Ancestor) आपसे नाराज हैं.
- अगर आप अपने सपने में किसी और को रोता हुआ देखते हैं तो यह भी जीवन में आने वाली परेशानी की ओर इशारा करता है. ऐसे सपने इस बात का संकेत होते हैं कि आपका कुछ काम बिगड़ सकता है. या फिर किसी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं.
सपने में चिल्लाना (Screaming in a dream)
- अगर सपने में आप किसी की भागीदारी के बिना जबरदस्ती रोते या चिल्लाते हैं तो यह किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का दबाव, सौंपे गए काम को पूरे करने में असमर्थता या विफलता की भावना को दर्शाता है.
- सपने में चीखना या चिल्लाना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे सपने चेतावनी या फिर खतरे का संकेत भी हो सकते हैं.
- इसके साथ ही सपने में चिल्लाना मनोवैज्ञानिक (Psychologist) या भावनात्मक तनाव की भावना के भी संकेत दे सकता है. सपने में चिल्लाना खुद को अभिव्यक्त करने या फिर दबी हुई भावनाओं को बाहर निकलाने की जरूरत को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Dahi Shakkar: शुभ काम करने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर, क्या ये सच में होता है शुभ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.