Dream Interpretation: नींद (Sleep) में सपने देखना एक सामान्य प्रकिया है. आमतौर पर गहरी नींद में कभी-कभी हर व्यक्ति सपने देखता है. सपने देखने के बाद सुखद, प्रसन्नता, डर, चिंता या दुख का अनुभव होता है. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कैसा सपना देखा है.


कई बार तो सपने ऐसे होते हैं, जिन्हें आंख खुलते ही हम भूल जाते हैं तो वहीं कुछ सपने याद रह जाते हैं. कुछ सपनों को अकारण मानकर हम भूल जाते हैं और फिर से सो जाते हैं या उठने के बाद अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं.


लेकिन स्वप्न शास्त्र (Swapna shastra) की माने तो कोई भी सपना अकारण नहीं होता है. सपने में दिखाई देने वाली चीजों का संबंध भविष्य में होनी वाली घटनाओं से जुड़ा होता है और हर सपने का विशेष अर्थ होता है. आज हम जानेंगे सपने में खुद को बीमार देखने का क्या अर्थ होता है?


सपने में खुद को बीमार देखना (Disease in Dream)


सपने में खुद को बीमार देखना आमतौर पर शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे सपने का संबंध नकारात्मकता (Negativity) से जुड़ा होता है. यदि आप सपने में खुद को बीमार या किसी बीमारी से ग्रसित देखते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आपको अपने स्वास्थ्य (Health) का विशेष ध्यान रखने की जरूर है. हालांकि आपके सपने में कैसी बीमारी देखी है यह भी निर्भत करता है. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से-


बीमारी के बाद सपने में खुद की मृत्यु देखना: यदि आप ऐसा सपना देखते हैं कि आप गंभीर रूप से बीमार हैं और इसके बाद आपकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसा सपना अशुभ नहीं माना जाता है. ऐसे सपनों से आपकी आयु में वृद्धि होती है. वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने का यह संकेत है कि लंबे समय से चली आ रही किसी परेशानी का अंत हो सकता है.


सपने में संक्रमित रोगियों के बीच देखना: आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप अकेले नहीं हैं. बल्कि आप संक्रमित रोगियों के बीच में हैं तो यह सपना आपको चेतावनी देता है कि आप फिलहाल संवेदनशील स्थिति में हैं और आपको अपने आसपास के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.


सपने में बीमारी ठीक होना: सपने में आप बीमारी से खुद को उबरता हुआ देखते हैं या फिर इलाज बाद अस्पताल से घर लौटता हुआ देखते हैं तो यह सपना भी बहुत ज्यादा शुभ नहीं माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि आप इस समय एक कठिन स्थिति में हैं और आपको इससे निकलने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही ऐसे सपने यह भी इशारा करते हैं कि आप संकट का हल ढूढ़ने में कामयाब होंगे.


ये भी पढ़ें: Astrology: ज्यादा पढ़ने से कौन सा ग्रह होता है बलवान, यही दिलाता है सम्मान और बड़ा पद




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.