Swapna Shastra In Hindi: अक्सर लोग सोते समय कोई न कोई सपना जरूर देखते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं जो याद रह जाते हैं और इनकी वजह से हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने की व्याख्या (Dream Interpretation) की गई है. यह सपने संकेत देते हैं कि आपके साथ कोई ना कोई अनहोनी होने वाली है और आपको सावधान रहने की जरूरत है.


आइए जानते हैं उन चार सपनों के बारे में जो इशारा करते हैं कि आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है.


बुझा दीपक


सपने में अगर आपको बुझा हुआ दीपक नजर आता है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सपने में बुझा दिया दिखना एक अशुभ संकेत माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है और इस हालात में आप बिल्कुल अकेले पड़ सकते हैं. 


खुद को पहाड़ से नीचे गिरता देखना


अगर आप सपने में खुद को किसी पहाड़ से नीचे गिरते देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके बुरे दिन आने वाले हैं. आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है.


कैक्टस का पौधा


सपने में कैक्टस का पौधा दिखाई देना भी बहुत बुरा माना जाता है. इस पौधे के कांटे संकेत देते हैं कि आपके जीवन में कई तरह की अड़चने आने वाली हैं. आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आ सकती है. यह सपना इशारा करता है कि आपके घर के सदस्यों के बीच तनाव हो सकता है.


सांप का सपना


अगर आप सपने में अपनी तरफ कोई सांप बढ़ता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब कि आपका कोई दुश्मन आपके नजदीक आ रहा है. कोई करीबी व्यक्ति आपके लिए घातक साबित हो सकता है. इसलिए आपको लोगों की पहचान करना जरूरी है. 


Virgo Traits: सच्चे दोस्त की तरह हर मुश्किल में निभाते हैं साथ, खूबियों से भरे हैं कन्या राशि वाले लोग


Shani Dev: इन 4 राशि वालों पर शनि देव पड़ रहे हैं भारी, पैदा कर हैं दिक्कतें - जानें क्या है वजह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.