Clouds In Dream: स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने हमें अच्छी-बुरी कई घटनाओं का संकेत देते हैं. कुछ सपने जीवन में आने वाली किसी अनहोनी या बुरी घटना का संकेत देते हैं. ऐसे सपने आपको विशेष सावधानी बरतने का इशारा करते हैं. वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो बताते हैं कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. अगर आप सपने में बादल देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र की व्याख्या (Dream Interpretation) के अनुसार आपका भाग्य बदलने वाला है. हालांकि यह बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है कि आपको बादल किस तरह से दिखाई दे रहे हैं.


इस तरह के बादल दिखना माना जाता है शुभ


सपने में बादल दिखना शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार बादल को व्यक्ति की सफलता और मान-सम्मान का संकेत देता है. अगर आपको सपने में गुजरते हुए बादल दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. करियर में आपको जल्द तरक्की मिल सकती है. वहीं अगर आप गरजते हुए बादल का सपना देखते हैं तो आपको जल्द कोई अच्छी खबर मिल सकती है. हालांकि गरजते बादल यह भी संकेत देते हैं कि आप किसी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं. इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए.


काले बादल का सपना देखना अशुभ


काले बादलों को सपने में देखना शुभ नहीं माना जाता है. यह सपना किसी भारी हानि का संकेत देता है. काले बादल इशारा करते हैं कि आपके जीवन में कई तरह की मुसीबतें एकसाथ आने वाली हैं. आपके साथ कोई अशुभ घटना हो सकती है इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.


Shani Dev: कुंडली में शनि होते हैं मजबूत तो रंक भी बन जाता है राजा, करें ये आसान उपाय, बरसेगी शनि कृपा


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से एक दिन पहले सूर्य बदल रहें हैं राशि, इन भक्तों पर श्रीकृष्ण और सूर्य की बरसेगी कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.