Surya Grahan in Dream: स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार नींद (Sleep) में व्यक्ति जो भी सपने देखता है उसे भविष्य से जुड़ा मिलने वाला संकेत माना जाता है. नींद में हम कई तरह के सपने देखते हैं. कुछ सपने सुहावने होते हैं तो कुछ बहुत ही अजीबोगरीब. लेकिन हर सपने का अर्थ होता है.


इसी कड़ी में जानेंगे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) से जुड़े सपने का अर्थ और इससे मिलने वाले संकेतों के बारे में. अगर कोई व्यक्ति सपने में सूर्य ग्रहण देखता है, तो क्या यह सपना शुभ है या अशुभ आइये जानें-


सूर्य ग्रहण 2024 डेट (Solar Eclipse 2024)


सपने के बारे में विस्तारपूर्वक जानने से पहले आपको बता दें कि, साल 2024 का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण 02 अक्टूबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि यह ग्रहण पितृपक्ष (Pitru Paksha) के अंतिम दिन सर्व पितृ अमावस्या (Sarv Pitru Amavasya) पर लगेगा और साथ ही साल का आखिरी ग्रहण भी होगा.


ऐसे में दुनियाभर में इस सूर्य ग्रहण की चर्चा है. हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.


सूर्य ग्रहण से जुड़े सपने का ज्योतिष और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण


मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण: मनोविज्ञान (Physchology) के अनुसार, हमारे मस्तिष्क में जो चीजें चलती हैं या बार-बार हम जिन चीजों को देखते-सुनते हैं वह नींद में भी दिखाई देती है. वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की माने तो नींद के रैपिड आई मूवमेंड (REM) अवस्था में मस्तिष्क दिनभर प्राप्त हुई जानकारी, सोचे हुई बातें और भावनाओं को संसाधित करता है.


सूर्य ग्रहण के सपने देखन को लेकर मनोविज्ञान में ऐसा माना जाता है कि, ऐसे सपने अचेतन मन में दबे डर, असुरक्षा या किसी तरह के भावनात्मक संघर्ष के प्रतीक हो सकते हैं. ये सपने जीवन में चल रहे चुनौतियों को भी दर्शाते हैं. अगर सूर्य ग्रहण का सपना आपको बार-बार आता है तो आपको अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने की आवश्यकता है.


ज्योतिष दृष्टिकोण: वहीं ज्योतिष दृष्टिकोण पर बात करें तो, ज्योतिष में सूर्य को शक्ति, साहस, आत्मा और अधिकार का कारक माना जाता है. अगर आप सपने में सूर्य देव देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है और इसे शुभ माना जाता है. लेकिन अगर सपने में आप सूर्य ग्रहण देखते हैं तो यह अशुभ सपना है.


क्योंकि हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को भी अशुभ माना जाता है. सूर्य ग्रहण के सपने देखना इस बात का संकेत है कि आपमें आत्मविश्वास, ऊर्जा और सकारात्मकता की कमी है. इस तरह के सपने भविष्य में किसी हानि के संकेत भी देते हैं.


लेकिन जिस तरह ग्रहण के बाद सूर्य फिर से प्रकट होकर अपनी प्रकाश से सृष्टि को उज्जवल करते हैं, उसी तरह सूर्य ग्रहण का सपना भी नई शुरुआत की ओर इशारा करता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के सपने को पूरी तरह से अशुभ नहीं कहा जा सकता. बल्कि यह अंधकार के बाद जीवन की नई शुरुआत को भी दर्शाता है.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: पितृ पक्ष में मृत पूर्वजों को सपने में देखने का क्या संकेत है?




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.