Tantra Badha: तांत्रिक बाधा दोष तब लगता है जब कोई व्यक्ति तांत्रिक क्रियाओं की नकारात्मक शक्ति या प्रभाव में आ जाता है. इसकी वजह से वह अकारण बीमारी, निराशा, व्यापारिक हानि, विवाह में समस्या, परिवार में अनबन और मानसिक परेशानियों से घिरा रहता है. कई लोग दूसरों की लगातार उन्नति,परिवार में खुशहाली और सुख समृद्धि को देखकर या किसी रंजिश की वजह से तांत्रिक कर्म करवा देते हैं.
तंत्र बाधा दोष के लक्षण
तंत्र बाधा दोष हो तो व्यक्ति का दिमाग हमेशा विपरीत दिशा में चलता है. आपका कोई भी काम नहीं बनता हैं और हमेशा कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है. इसके नकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति केआय का स्त्रोत बंद होने लगता है और आय का नया रास्ता नहीं मिलता है. इस दोष के लगने से घर में कोई मंगल कार्य नहीं होता है. शादी- विवाह में अड़चन आती है, आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है, व्यक्ति मुकदमों में फंसा रहता है और हमेशा अवसाद ग्रस्त रहता है.
तंत्र बाधा दोष के उपाय
जीवन से तंत्र बाधा को दूर करने के लिए माता दुर्गा का सर्व बाधा मुक्ति मंत्र बहुत फायदेमंद है. इस मंत्र को किसी भी शुक्रवार से शुरू करें और 7 शुक्रवार तक लगातार करें. सुबह स्नान के बाद माता का स्मरण करते हुए , 21 बार इस मंत्र का जाप करें और हाथ जोड़ कर कहें ,हे माता मेरे कष्टों का निवारण कीजिए. यह मंत्र इस प्रकार है.
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य: सुतान्वित:|
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यती न संशय:||
बुधवार के दिन सूर्योदय के तुरंत बाद 7 साबुत सुपारी को लेकर गणेश मंदिर जाएं और गणेश भगवान के सामने बैठकर इन 7 सुपारी को अपने हाथ में लेकर 'ॐ जय गणेश काटो कलेश' मंत्र का 21 बार जप करें. इससे काम में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. विशेष तांत्रिक पूजा और हवन करने से तांत्रिक बधा दोष का निवारण हो सकता है. इसके लिए आप एक पंडित की सलाह लें और उनके मार्गदर्शन में पूजा और हवन करें.
ये भी पढ़ें
करियर को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं इन राशि के लोग, सफलता पा कर ही लेते हैं दम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.