Weekly Horoscope,24-30 June 2024: जून का चौथा और आखिरी सप्ताह 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से जानें न सप्ताह का अपना लकी कलर और टिप ऑफ द वीक. साथ ही नए सप्ताह में अपने कार्य को सफल बनाने के लिए फॉलो करें अपने लकी नंबर को भी. टैरो कार्ड रीडर से जानें मेष से मीन सभी 12 राशियों का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष (March21-April19)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो , लकी नंबर है 1  , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक-  ख़ुद पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें, छोटे छोटे चैलेंजेस से घबराएं नहीं.         


वृषभ (April20-May20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल , लकी नंबर है  4, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- जीवन में कोई बड़ा बदलाव आएगा, धैर्य बनाए रखें.     


मिथुन (May21-June20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है मरून , लकी नंबर है 3  , लकी डे है  सोमवार और टिप ऑफ द वीक- अपने सीनियर/मेंटर से अच्छे रिलेशन बना कर रखें, मदद मिलेगी.  


कर्क (June21-July22)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट , लकी नंबर है 1, लकी डे है  रविवार और टिप ऑफ द वीक- एगो और एग्रेशन से बचें.


सिंह (July23-August22)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू , लकी नंबर है 8 , लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- आस पास के लोगों से सावधान रहें, अपने जूनियर्स को नीचा ना दिखाएं.


कन्या (August23-September22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड , लकी नंबर है 8  , लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- पार्टनर के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. 


तुला (September23-October22)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन , लकी नंबर है 3  , लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- ओवरथिंकिन्ग से बचें, बेवजह समय ना व्यर्थ करें.        


वृश्चिक (October23-November21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज  , लकी नंबर है 2  , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- अपने आस पास शांति का माहौल बनाने का प्रयास करें, वाद विवाद से बचें. 


धनु (November22-December21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल  , लकी नंबर है 5  , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर ध्यान दें, बेवजह के खर्चों से बचें.         


मकर (December22-January19)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू  , लकी नंबर है 1  , लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- इनसिक्योर फील ना करें ,अपने प्लांस को ऐक्शन में लाएं, सफलता मिलेगी.           


कुंभ (January20-February18)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है  ग्रीन, लकी नंबर है 5  , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- बच्चों को लेकर कोई चिंता लगी रहेगी, पॉजिटिव अप्रोच रखें.        


मीन (February19-March20)- 
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राउन  , लकी नंबर है 4 , लकी डे है सोमवार  और टिप ऑफ द वीक- अपने और अपने पार्टनर को नज़र दोष से बचाएं, मंगलवार और शनिवार को सॉल्ट वॉटर बाथ लें.    


ये भी पढ़ें


दुनिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा? 2024 को लेकर फ्रांस के इस भविष्यवक्ता की बातें नींद उड़ाने वाली हैं