Weekly Tarot Card Rashifal 20-26 February 2023 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस हफ्ते बहुत से उतार चढ़ाव आएंगे मेष, कर्क एवं धनु राशि के लिए. तुला राशि के लिए होगा अनुकूल समय इस हफ्ते के राशिफल की मदद से अपने सप्ताह की योजना तदनुसार बनाएं. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैल
ये हफ्ता आपके लिए काफी शुभ है. आत्मविश्वास में कमी ना आने दें नही तो विपरीत स्थिति बन जाएगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और आप किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी करेंगें. निजी जीवन में थोड़ा ज्यादा ध्यान दें और किसी की बात को दिल से ना लगाएं. कोई नया रिश्ता भी जुड़ सकता है. कुल मिलाकर सही निर्णय एवं खुद पर विश्वास रखने से संतुलित सप्ताह रहेगा.
लकी कलर : हरा
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
इस हफ्ते आपको खोद के लिए समय निकालना चाहिए, निराशाजनक स्थिति आ सकती है परंतु किसी प्रियजन या अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने से परिस्थिति अनुकूल बनेगी. आपके माध्यम से बहुत लोगों को फायदा होगा. कार्य के अत्यधिक बोझ से तनाव हो सकता है, प्रातः काल में मेडिटेशन करने से मानसिक एवं शारीरिक लाभ होगें. कुल मिलाकर इस हफ्ते जरूरी निर्णय पूरे आत्मविश्वास से लें, अपने अनुभव और बुद्धि का पूर्ण अमुपयोग करें.
लकी कलर : पीला.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आपके लिए यह एक अति शुभ सप्ताह रहेगा. आर्थिक लाभ होगें, किसी भी प्रकार के कार्य को शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. घर में कोई मंगल कार्य हो सकता है. निजी जीवन में संतुष्टि की भावना में वृद्धि करने से मन अच्छा रहेगा. ज्यादा उम्मीद किसी से भी ना रखें. कुल मिलाकर इस हफ्ते परिवार एवं दोस्तों के साथ उत्सव मनाने का माहौल बना रहेगा.
लकी कलर : गुलाबी
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
इस हफ्ते किसी भी छोटी से छोटी बीमारी को नजरंदाज ना करते हुए तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें. ईमानदारी से किए हुए कार्यों में सफलता मिलेगी. लालच बिल्कुल ना करें, ना ही किसी से ऐसा कोई काम करवाएं. बच्चों की चिंता हो सकती है. व्यर्थ की नकारात्मक सोच से बचें. नमक के पानी से जरूर स्नान करें. परिवार में किसी की शादी या कोई अन्य उत्सव हो सकता है. कुल मिलाकर अच्छा सोचें और अच्छा अनुभव करें.
लकी कलर : लाल
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्त
आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है, तैयार रहें. अपने मन की सुनें. शिव जी की पूजा अत्यंत लाभकारी रहेगी. नया घर खरीदने का योग बन रहा है. यात्रा करने से लाभ प्राप्त होगा, निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है. कन्याओं के लिए उचित वर की खोज पूरी होगी. कुल मिलाकर यह सप्ताह धैर्य रखते हुए, भगवान पर पूर्ण विश्वास दिखाने का है.
लकी कलर : बैंगनी.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
इस हफ्ते आपकी सेहत पहले से काफी बेहतर होगी. नजर दोष से बचे, मंगल शनि को हनुमान चालीसा का पाठ करें. कार्यस्थल से परिस्थिति पहले से अनुकूल बनेगी, परंतु सकारात्मक सोच रखने से ही. निजी जीवन में अगर कोई आपकी मदद करे या सलाह दे तो उसकी सराहना जरूर करें. कुल मिलाकर इस हफ्ते खुद को सुरक्षित रखते हुए ही सब कार्य करें.
लकी कलर : सफेद.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबर
इस हफ्ते अविवाहित लोगों के लिए कोई बहुत अच्छा रिश्ता आ सकता है, सतर्क रहें. आपकी सलाह और तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. पार्टनरशिप में कार्य करने वाले लोगों को फायदा होगा. महिलाओं को उपहार देने से किस्मत चमकेगी. जल का सेवन करते रहें. कुल मिलाकर सतर्क रहकर, शुभचिंतकों की बात ध्यान में रखते हुए निर्णय लें.
लकी कलर : नीला.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आर्थिक लाभ के सुंदर योग बन रहे हैं. अत्यधिक कार्य का भार आपको परेशान कर सकता है, खुद के लिए समय निकालना चाहिए. किसी भिनोरकार के झगड़े से बिलकुल दूर रहें, किसी को कोई सलाह भी ना दें. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. कुल मिलाकर ये सप्ताह कोई अति शीघ्र आर्थिक लाभ होगा और सब के साथ मिलकर जश्न भी मनाएंगे.
लकी कलर : ग्रे.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबर
किसी भी प्रकार का अभिमान ना करें, ना ही नकारात्मक सोच रखें. निजी जीवन में किसी तीसरे की बात पर विश्वास न करें, मन मुटाव हो सकता है. अभी कोई भी बड़ा निर्णय ना लें, व्यर्थ के खर्च से बचें. आस पास के लोगों और परिस्थिति की अच्छे से जानकारी रखें. कुल मिलाकर नए अवसर मिल सकते हैं, बदलाव के लिए तैयार रहें.
लकी कलर : नारंगी.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
इस हफ्ते मानसिक तनाव से दूर रहना है और पार्टनर से कई भी प्रकार की बहस नहीं करनी. एक बहुत सुंदर अवसर आपको मिलेगा, बुधवार को पक्षियों को दाना जरूर दें. आर्थिक स्थिति में निरंतर लाभ के योग बन रहे हैं. निजी जीवन में किसी के भी ऊपर व्यर्थ का खर्च ना करें. बच्चों की चिंता हो सकती है. कुल मिलाकर सच्चे मन से किए हुए कार्य में खुशी मिलेगी और बेहतर परिस्थिति भी बनेगी.
लकी कलर : इंडिगो.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
नए काम के सिलसिले में, नई जिम्मेदारियों को वजह से तनाव हो सकता है. जरूरी काम की सूची बनाएं, लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, महिलाओं को उपहार देने से किस्मत चमकेगी. लव मैरिज के भी योग बन रहे हैं. किसी से अपशब्द ना बोलें और किसी भी प्रकार का शॉर्टकट ना लें. कुल मिलाकर इस हफ्ते मन को शांत रखना है और नजर दोष से बचना है.
लकी कलर : सिल्वर.
मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
इस हफ्ते स्वास्थ्य ऊपर नीचे रहेगा, ना बहुत अच्छा, ना बहुत खराब. कार्यस्थल से जुड़े निर्णय अत्यंत लाभकारी साबित होंगे. फलों का सेवन भी फायदा पहुंचाएगा. निजी नीवन में मधुरता आएगी, खुशियां मिलेंगी. आपकी सोच समझ की बहुत सराहना की जाएगी. अपने मन की सुनें. कुल मिलाकर यह सप्ताह शांत दिमाग से निर्णय लेने का है, यात्रा एवं बदलाव के लिए तैयार रहें. ईश्वर की असीम कृपा आपको प्रात होगी.
लकी कलर : हल्का पीला.
Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, साथ ही तर्पण का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.