Daily Tarot Card Rashifal 20 February 2023: टैरो कार्ड्स के अनुसार, सोमवार 20 फरवरी के दिन मकर राशि वालों की किस्मत रहेगी बुलंद, मेष राशि वाले कर सकते हैं यात्रा. वृषभ को मिलेगा शुभ समाचार और धनु के निजी जीवन में आएंगी मधुरता. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-


 



मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैल
व्यर्थ के कामों में अपनी ऊर्जा ना लगाएं, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं. आने वाला समय अच्छा रहेगा, कोई डील पक्की होगी और अपने साथी वर्ग के साथ सेलिब्रेट भी करेंगे. पार्टनर के साथ यात्रा का योग बन रहा है, कार्य से जुड़ी यात्रा में भी लाभ होगा, नए अवसर मिलेंगे. आज लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी.


वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
ईश्वर की कृपा से आपको बहुत जल्दी एक शुभ समाचार मिलने वाला है. विवाह के योग बन रहे हैं, विवाहित लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. सेहत में परिवर्तन आएगा और आप बहुत अच्छा महसूस करेंगें. आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा, स्थान परिवर्तन भी हो सकता है, तैयार रहें. 


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आप एक बहुत अच्छे पार्टनर साबित होंगे, आज सराहना मिलेगी. आज सेहत भी अच्छी रहेगी, कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. अपना लक्ष्य निर्धारित करें, नहीं तो असमंजस की स्थिति बन सकती है. शिव जी की पूजा से बहुत लाभ मिलेगा. आज सफेद वस्त्र पहनें, और पानी का सेवन अच्छे से करें. 


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज मन काम में नही लगेगा, किसी दूर के दोस्त या परिवार के किसी व्यक्ति से बात होगी और आपको अच्छा महसूस होगा. आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ दान करें. सही गलत की पहचान करने में आसानी होगी. निजी जीवन में अनेक खुशियां आएंगी. आज नहाने के जल में कुछ बूंदें गुलाब जल की डाल कर स्नान करें. 


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्त
निजी जीवन में तनाव को स्थिति बन सकती है, किसी से कोई उम्मीद ना रखें एवं स्वयं से काम लें, निराश ना हों. कार्यस्थल पर माहौल अच्छा बना रहेगा, आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगें. आज मूड काफी खुशनुमा रहेगा. मनोकामना भी पूरी हो सकती है. नया घर लेने का विचार कर रहे हैं तो आज बात आगे बढ़ सकती है. 


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
अगर अपना दिल टूटा है तो निराश ना हों, किसी नए व्यक्ति से दोस्ती हो सकती है, जिससे आपको बहुत अच्छी सलाह मिलेगी. परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पैसों की कमी दूर होगी, आपके जिम्मेदारी उठाने के भाव से बहुत लोग प्रोत्साहित होंगे. आज सेहत अच्छी रहेगी, ईश्वर का आशीर्वाद मिलता रहेगा. 


तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबर
जिस कार्य को आप मन लगाकर कर रहे हैं, वह आपको अनेक प्रकार के लाभ पहुंचाएगा. निरंतर मेहनत करते रहें, ख्याति प्राप्त होगी. सेहत अच्छी रहेगी, आप अपने आस पास के लोगों में सही गलत की पहचान भली भांति कर पाएंगे. निजी जीवन में थोड़ा समय देने की आवश्यकता है, किसी दोस्त से सलाह के कर पार्टनर को उपहार देना अच्छा रहेगा. 


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर 
किसी परीक्षा का परिणाम जल्द ही मिलेगा, तनाव ना लेते हुए, खुद पर भरोसा रखें, मेहनत के अनुसार फल मिलेगा. आज दोस्तों या परिवार के संग समय बिताएंगे. किसी अपने की बात को ज्यादा दिल पर ना लगाएं, बाहर में भी ना पड़ें. निर्णय लेने में कुछ असमंजस हो सकता है, कुछ दिन के लिए टाल दें.


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबर
निजी जीवन में माहौल अच्छा बनाने की कोशिश करें, समय पहले से काफी बेहतर होगा. कार्यस्थल पर किसी से दोस्ती हो सकती है, लाभ के भी योग हैं. सेहत अच्छी रहेगी, आज सफेद रूमाल पास में रखें. पुरुषों के लिए महिला और महिलाओं के लिए पुरुष के साथ किए गए व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा. बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है.


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज कोई बड़ा लाभ हो सकता है, आपकी मेहनत और लगन रंग लाएगी. आने वाला समय आपके लिए अनुकूल परिस्थिति लाएगा. तनाव, पैसों की तंगी एवं स्वास्थ्य बेहतर होंगें. तरक्की सुनिश्चित है. निजी जीवन में अच्छा संतुलन बना रहेगा, आप सूझ बूझ से सबका मन जीत लेंगे. लाभ होने पर दान जरूर करें.


कुंभ राशि (Aquarius),  20 जनवरी- 18 फरवरी
सही गलत की बहुत अच्छी पहचान कर पाएंगे. सबको खुश करने में खुद को ज्यादा तनाव ना दें, शब्दों में मधुरता रखें. कार्यस्थल पर सावधानी बरतें, कोई आपकी बुराई करने में लगा है. अपने से नीचे ओहदे वाले वर्ग से सचेत रहें. नकारात्मक सोच से बचें और पूरी सकारात्मकता से काम करें. वातावरण बेहतर बनेगा.


मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
सेहत को लेकर लापरवाह ना हों, बाहर का खाना कुछ दिन ना खाएं. किसी भी प्रकार की बीमारी को टाले नहीं, तुरंत इलाज करवाएं. खर्च बढ़ सकता है, सोच समझ कर निर्णय लें, व्यर्थ की खरीदारी से भी बचें. कई से भी कठोर शब्द न कहें और परिपक्वता से बात को सुलझाएं. लाल रूमाल साथ रखें.


Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, साथ ही तर्पण का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.