Weekly Tarot Card Rashifal 6 to 12 March 2023: मेष, वृष, मीन राशि वालों को इस हफ्ते होगी परेशानी, आप भी जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Weekly Tarot Card Rashifal 6- 12 March 2023 :टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस हफ्ते सभी राशि वाले अपने लकी कलर का उपयोग करें.आइए टैरो कार्ड्स से जानते हैं आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा (Horoscope in Hindi).
Weekly Tarot Card Rashifal 6- 12 March 2023 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस सप्ताह सभी राशि वालों को अपने लकी कलर का उपयोग करना चाहिए, इस हफ्ते मेष राशि वाले रहेंगे व्यस्त ,वहीं मकर राशि वालों को करना होगा थोड़ा सा आराम. मिथुन राशि वालों को होगा लाभ और कुंभ राशि वालों को बचना होगा नजर दोष से. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा ये आने वाला हफ्ता , जानें साप्ताहिक राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 6- 12 मार्च
यह सप्ताह आपको व्यस्त रखेगा, परिवार में जश्न का माहौल बना रहेगा. कोई खुशखबरी जल्द ही मिलेगी. यात्रा का योग बन रहा है. देश विदेश से काम के नए अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र पर कुछ नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल रखें. मेडिटेशन से बहुत लाभ मिलेगा. पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनेगा, नया घर खरीदने के लिए समय अनुकूल है.
लकी कलर : ग्रीन (हरा)
वृषभ राशि (Taurus), 6- 12 मार्च
बहुत ही शुभ समय है, कोई भी बड़ा निर्णय लेना हो तो इस समय ले लेना चाहिए. इस सप्ताह एक ऐसा अवसर आपको मिलेगा जिससे आपको लंबे समय तक लाभ होगा. धन लाभ के बहुत सुंदर योग बन रहे हैं. जरूरतमंद को दान करने से लाभ मिलेगा. आप कुछ महंगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. निजी जीवन में थोड़े उतार चढ़ाव आएंगे पर समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. सेहत अच्छी रहेगी.
लकी कलर : पिंक (गुलाबी)
मिथुन राशि (Gemini), 6- 12 मार्च
यह सप्ताह आपको अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करेगा. आपके दिनचर्या में सुधार आएगा. आप बेहतर तरीके से अपने कार्यों को संभाल पाने में सक्षम होंगे. कार्यस्थल पर प्रमोशन के योग बन रहे हैं. परिवार के लोगों को आप पर नाज़ होगा. निजी जीवन में ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो मन मुटाव हो सकता है. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. इस सप्ताह आप मनचाहे लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे, कम मेहनत में ज्यादा लाभ होगा.
लकी कलर : रेड (लाल).
कर्क राशि (Cancer), 6- 12 मार्च
शादी में विलंब हो सकता है, लाल रंग का प्रयोग करें, जैसे कि लाल वस्त्र पहनें, लाल फलों का सेवन करें, लाल तिलक लगा कर घर से बाहर निकलें और लाल मौली की तार हाथ में पहनें. धन लाभ होगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. बहुत जल्दी आपके जीवन में बदलाव आने वाला है. इस सप्ताह किसी पर भी आँखें बंद कर भरोसा नहीं करें. खासकर किसी ऐसे व्यक्ति पर जो आपके बारे में जानकारी रखता हो.
लकी कलर : पर्पल और रेड (बैंगनी और लाल)
सिंह राशि (Leo), 6- 12 मार्च
इस सप्ताह किसी परीक्षा या कोर्ट केस का परिणाम आ सकता है, ईश्वर पर पूरा भरोसा रखें, सफल होंगे. पर्सनल लाइफ में जैसा आप बीज बोएंगे वैसा फल मिलेगा. कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. आपकी समझदारी से आज कोई डील पक्की होगी, आर्थिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य पहले से बिस्तर होगा. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने दिनचर्या को बेहतर बनाने के लिए योग और ध्यान (मेडिटेशन) करें.
लकी कलर : इंडिगो (जामुनी)
कन्या राशि (Virgo), 6- 12 मार्च
इस सप्ताह स्थान परिवर्तन होने के योग बन रहे हैं. डिवाइन ब्लेसिंग्स प्राप्त होगी. सूर्य भगवान की आराधना से विशेष लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी, काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे. पर्सनल लाइफ में ध्यान दें, काम के प्रेशर में परिवार और पार्टनर को इग्नोर ना करें. किसी नए अवसर से धन वर्षा होगी, कोई भी काम शुरू करने के लिए समय शुभ है. अगर नया घर लेने का विचार कर रहे हैं तो समय अनुकूल है.
लकी कलर : ब्लू (नीला)
तुला राशि (Libra), 6- 12 मार्च
इस सप्ताह आपको नए अवसर मिलेंगे, महिलाओं के लिए अति शुभ समय रहेगा. पुरुष वर्ग को महिलाओं को उपहार देना चाहिए, किस्मत चमकेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, दूसरों को दी हुई राय भी अच्छे फल देगी. ईमानदारी से काम करें, बहुत अच्छे फल मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करें, किसी को धोखा न दें. इस सप्ताह दान पुण्य करने से आपके ग्रह अनुकूल होंगे.
लकी कलर : येलो (पीला)
वृश्चिक राशि (Scorpio), 6- 12 मार्च
कोई पुरानी बीमारी परेशानी का कारण बनेगी, ध्यान रखें. इस सप्ताह आपके मान सम्मान में कमी आ सकती है, किसी अपने से धोखा मिलेगा, सतर्क रहें. कुछ दिन के लिए कोई भी बड़ा निर्णय या खरीद बेच टाल दें. किसी से भी झगड़ा ना करें, नेगेटिव लोगों से दूर रहें. निजी जीवन में मधुरता आएगी, मुश्किल समाय में परिवार वालों से मदद मिलेगी. इस हफ्ते मेडिटेशन जरूर करें, उतार चढ़ाव के समय में हिम्मत मिलेगी.
लकी कलर : ब्लैक (काला)
धनु राशि (Sagittarius), 6- 12 मार्च
यह सप्ताह आपको अपनी सोच को सकारात्मक रखने की आवश्यकता है, बुरे खयालों से दूर रहें, परिपक्वता से काम करें. अचानक धन लाभ होगा, ऐसी जगह से पैसा मिलेगा जहां से उम्मीद नहीं होगी. परिवार में मंगल कार्य होगा. हेल्थ का ध्यान रखें, नींद पूरी करें. पर्सनल लाइफ में नजर दोष से बचें, किसी भी बहस में ना पड़ें. शरीर के निचले भाग का ध्यान रखें. लाल फल जरूर खाएं.
लकी कलर : रेड और व्हाइट (लाल और सफेद)
मकर राशि (Capricorn), 6- 12 मार्च
इस सप्ताह आपको थोड़ा आराम करना चाहिए, काम के बोझ से घिरे रहने की आशंका है. मेडिटेशन अति आवश्यक है. सेहत का ध्यान रखें, खुद के लिए समय निकालें, नींद जरूर पूरी करें. हड़बड़ी में कोई निर्णय ना लें, मैच्योरिटी से काम लें, अपने काम को टाले नहीं, और पूरी ईमानदारी से पूरा करें. आस पास में हो रहे झगड़े से बिल्कुल दूर रहें, ना किसी को राय दें. सप्ताह के अंत में किसी जश्न की तैयारी कर सकते हैं, अच्छी खबर मिलेगी.
लकी कलर : ब्राउन (भूरा)
कुंभ राशि (Aquarius), 6- 12 मार्च
सेहत का ध्यान रखें, कई सारी उधेड़बुन में समय बीतेगा. व्यर्थ का तनाव ना लें. इस सप्ताह आपको कई सारी चुनौतियां मिलेंगी किंतु सभी को पर करने में आप सफल होंगे. अपने मन को सुने, धन लाभ होगा किंतु आपको आए हुए अवसर को पहचानना होगा. यात्रा के योग बन रहे हैं, आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें, मदद मिलेगी. कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
लकी कलर : व्हाइट (सफेद)
मीन राशि (Pisces), 6- 12 मार्च
इस सप्ताह आप परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे. महिलाओं के लिए बहुत अच्छा समय है. विवाहित लोगों को संतान सुख प्राप्त होगा. अविवाहित लोगों का प्रेम विवाह का योग बन रहा है. आपके काम में मेहनत बहुत है लेकिन फल परिश्रम अनुसार मिलेगा. आस पास के लोगों से सचेत रहें. लीडर्स के लिए बहुत अच्छा दिन है, लोग आपकी बातों से इंस्पायर होंगे. पार्टनर को फूल देने से लाभ होगा.
लकी कलर : ऑरेंज (नारंगी)
Holi 2023: होली पर ग्रहों की स्थिति इन राशियों के लिए ला सकती है परेशानी, नशा और बुरी संगत से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.