Tarot Card Reading 23 March 2023: मेष, कन्या, कुंभ राशि वाले सावधान, सभी राशियों का टैरो कार्ड से जानें आज का राशिफल
Chaitra Navratri Tarot Card Reading 23 मार्च 2023: आज वृषभ राशि वालों को होगा धन लाभ, मिथुन राशि वालों को रखना होगा सेहत का ध्यान. कार्ड रीडर से जानें राशियों का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
Daily Tarot Card Rashifal 23 March 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार गुरूवार 23 मार्च 2023 का दिन सभी 12 राशि के लोगोंं के लिए खास होने जा रहा है. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? धनु वालों को रहना होगा सावधान और मीन राशि वालों को लेना होगा अहम निर्णय, टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज किसी के कहने में ना आएं, संभल कर चलें, ड्राइव करते समय और रोड क्रॉस करते समय सावधानी बरतें. वर्कप्लेस पर कोई भी निर्णय लेने से पहले सारे पेपर्स ठीक तरह जांच लें. आने वाले समय में सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में लोगों की एक्सपेक्टेशंस पूरी करते करते खुद को ना भूलें. अपने लिए समय निकालें.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
आज नज़र दोष से बचें, सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. पार्टनर के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. आज धन लाभ हो सकता है, अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. रुके हुए काम पूरे करेंगे. आज किसी अपने से धोखा मिल सकता है, सतर्क रहें. अपने पासवर्ड्स हरेक के साथ शेयर ना करें.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आज स्वास्थ्य खराब लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, खुद अपने डॉक्टर ना बनें. किसी भी असमंजस की स्थिति में हों तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें, बेहतर निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, लालच और ईर्ष्या की भावना मन में ना आने दें. आज किसी और को वजह से पार्टनर से झगड़ा हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज हड्डियों और पेट से जुड़ी कोई तकलीफ हो सकती है, सावधान रहें. खाने पीने का खास खयाल रखें. डॉक्टर और दवाई में खर्चा हो सकता है. आज धन को बचाने की कोशिश करें, व्यर्थ के खर्च से बचें. मेच्योरिटी से फाइनेंशियल प्लानिंग करें. आज किसी की बात दिल में चुभ सकती है.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
सेहत में उतार चढ़ाव आएंगे, बाहर का खाना अवॉइड करें. अभी किसी तरह का रिस्क ना लें. वर्कप्लेस पर रिकॉग्निशन मिलेगी, जूनियर्स आपसे इंप्रेस होंगे. परिवार में जल्द ही कोई नई वस्तु, गुड न्यूज़ या रुका हुआ पैसा आ सकता है. जल्द ही किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आज पार्टनर या लव लाइफ को लेकर स्ट्रेस हो सकता है, बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल रखें. ऑफिस में आपके लिए हुए निर्णय से लाभ होगा, सराहना मिलेगी. आज आपको काफी प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. पर्सनल लाइफ में इनसिक्योरिटी से दूर रहें, विस्डम की मदद से मुश्किल से बाहर आने में सफल रहेंगे.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज स्वास्थ्य का खयाल रखें, आस पास के लोगों और परिस्थिति से सावधान रहें. सूर्य भगवान की आराधना से लाभ होगा. काम से जुड़ी यात्रा का योग बन रहा है, लाभ मिलेगा. नए अवसर मिलेंगे, वर्कप्लेस पर लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें, कोई बड़ा निर्णय भी लेना पड़ सकता है. पर्सनल लाइफ में अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी.
Chaitra Navratri 2023: पहली बार रख रहे हैं नवरात्रि का व्रत, तो जान लीजिए कितनी बार खाना चाहिए?
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आज अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, बाहर का खाना अवॉइड करें, शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर का चेकअप करवाएं. देश विदेश से काम मिलेगा, अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करें. पर्सनल लाइफ में किसी से ओवर शेयरिंग ना करें और अपने शुभचिंतकों से सलाह लें. सोच समझ कर निर्णय लें.
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
आज ओवरथिंकिन्ग से बचें, किसी से बुरा व्यवहार ना करें. शॉर्ट कट ना लें. ऑफिस में मेहनत अनुसार फल प्राप्त होंगे, निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा. आज आप बैक बिचिंग का शिकार हो सकते हैं, आस पास के लोगों से सावधान रहें. अहंकार की भावना मन में ना आने दें.
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज हेल्थ अच्छी रहेगी, आस पास के लोग आपसे इंप्रेस होंगे, सही की राह पर चलें, ख्याति प्राप्त होगी. किसी खुशखबरी का सेलिब्रेशन घर में जल्द ही होगा, धन लाभ होने की संभावना है. पार्टनर/ परिवार के साथ ओपिनियन मैच ना होने पर मन मुटाव हो सकता है, धैर्य रखें.
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
किसी भी प्रकार के झगड़े से बचें, हेल्थ पर असर आए सकता है, ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें. आज कोई बड़ा निर्णय ना लें, निवेश के लिए भी आज का दिन अनुकूल नहीं है. चांदी के ग्लास में पानी पीने से लाभ होगा. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, आपकी सूझ बूझ की सराहना होगी.
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आज आप पर्सनल लाइफ में एक बड़ा निर्णय लेंगे, किंतु आस पास की परिस्थिति को ठीक से जांच लें. मेहनत अनुसार फल प्राप्त होंगे. वर्कप्लेस पर धोखा मिल सकता है, नजर दोष से बचें, सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, नमक वाले जल से स्नान करें. आज आपकी समझदारी से बहुत से कठिन कार्य पूरे होंगे.