Tarot Card Reading 31 March 2023: मेष, कन्या, कुंभ राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का टैरो कार्ड से जानें आज का राशिफल
Chaitra Navratri Tarot Card Reading 31 मार्च 2023: आज शुक्रवार के दिन मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों को रखना होगा स्वास्थ्य का ख्याल, कार्ड रीडर से जानें राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
![Tarot Card Reading 31 March 2023: मेष, कन्या, कुंभ राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का टैरो कार्ड से जानें आज का राशिफल Tarot Card Reading Horoscope 31 March 2023 libra and All Zodiac Sign Daily Rashifal by Astrologer Palak Burman Mehra Tarot Card Reading 31 March 2023: मेष, कन्या, कुंभ राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का टैरो कार्ड से जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/5f84f24e84abc376a19596c2ebf8524d1680170432760398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daily Tarot Card Rashifal 31 March 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार शुक्रवार 31 मार्च 2023 का दिन सभी 12 राशि के लोगोंं के लिए खास होने जा रहा है. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आज लक्ष्मी जी की आराधना जरूर करें, इत्र और पीले फूल अर्पित करने से विशेष लाभ मिलेगा. कर्क राशि वालों को होगा धन लाभ, सिंह वालों को रखना होगा स्वास्थ्य का खयाल, मकर वालों को देना होगा खुद पर ध्यान और मीन राशि वालों को रखना होगा धैर्य. टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सेहत अच्छी रहेगी, चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे. किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से दूर रहें, नहीं तो निर्णय लेने में गलती हो सकती है. मनचाहे परिणाम के लिए मेडिटेशन करें, पॉजिटिव अप्रोच रखें. परिवार में नए रिश्ते जुड़ेंगे और आपकी विनम्रता और ईमानदारी का सिक्का जमेगा.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
आज आपका मन अनेक प्रकार के विचारों में लगा रहेगा. किसी के कहने पर निर्णय ना लें, अपनी सूझ बूझ का प्रयोग करें. वर्कलेस कर चैलेंजेस आएंगे, मेहनत करनी पड़ेगी पर सोच को सकारात्मक रखने से काम आसान हो जाएंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे. फैमिली में मान सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आज आपका मन दोस्तों से मिलने का करेगा. पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में खास फायदा होगा. यात्रा और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. आज ओवरकॉन्फिडेंट ना हों, एगोइस्टिक ना बनें. कम मेहनत में ज़्यादा सफलता मिलेगी. सूर्य भगवान की कृपा बरसेगी. देश विदेश से काम मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज आप काफी मनी माइंडेड रहेंगे. धन लाभ होने के के योग बन रहे हैं. अपोज़िट जेंडर के साथ किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा. आज किसी से बुरा व्यवहार ना करें, शॉर्ट कट अवॉइड करें और किसी को नीचा ना दिखाएं. नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
आज सेहत का थोड़ा ध्यान रखें, वायरल हो सकता है. आज वर्कप्लेस में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे, निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होगी. अपने मन की सुनें. आज डिवाइन हेल्प मिलेगी और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने में सफल रहेंगे. नया घर बनेगा, शादी के लिए बहुत अच्छा समय है.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आपके जीवन में बदलाव आएगा, तैयार रहें. किसी भी प्रकार से अपनी कार्मिक एनर्जी खराब ना करें. अलर्ट रहें और आस पास की परिस्थिति को समझें. वर्कप्लेस पर बहुत सी ऑपर्च्युनिटी मिलेंगी. फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आएगी. परिवार वालों का सपोर्ट मिलेगा और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज अपने स्वास्थ्य का खयाल रखें, बीमारी को अवॉइड ना करें, तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. निवेश या किसी भी प्रकार के पैसों के लेन देन से बचें, समय अनुकूल नहीं है. सॉल्ट वाटर बाथ से पॉजिटिविटी मिलेगी. पर्सनल लाइफ में इनसिक्योरिटी हो सकती है, पार्टनर के साथ वाद विवाद से दूर रहें. आज मेडिटेशन करने से मदद मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, मन में शांति बनी रहेगी. लाल फलों के सेवन से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर काम का प्रेशर बढ़ सकता है, हड़बड़ी में कोई निर्णय ना लें. आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, कोई मंहगी वस्तु ना खरीदें. पार्टनर की हेल्थ खराब हो सकती है, सतर्क रहें.
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
आज एनर्जी में कमी आ सकती है. लोगों को खुश करने में खुद को ना भूलें. अपने लिए समय निकालें. आज किसी की बातों पर विश्वास करने से पहले ठीक से समझ लें. आज नया काम ना शुरू करें. थर्ड पार्टी इन्वॉल्वमेंट से बचें. पर्सनल लाइफ चैलेंजिंग रहेगी, शांति से मामला सुलझाएं. अपने एक्सपीरियंस से सीखें.
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज पेट से जुड़ी कोई तकलीफ हो सकती है, हाइड्रेटेड रहें. वर्कलेस पर किसी से बुरा व्यवहार ना करें, बदनामी हो सकती है. अपने जूनियर्स को अच्छे से ट्रीट करें. पर्सनल लाइफ में लॉन्ग ड्यू प्लांस को पूरा करें, ट्रैवल और फन के लिए थोड़ा समय निकालें. अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करें.
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
काम के बोझ से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. स्लीपिंग पैटर्न को ठीक करें. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग होगी. देश विदेश से काम मिलेगा. महिलाओं को गुड न्यूज़ मिलेगी, लाल फलों का सेवन करें, बेहतर अवसर मिलेंगे. नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आज दूसरों के सुखों से ईर्ष्या ना करें, मन में संतोष रखें. आज आप सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे, नया घर बनेगा और घर में मंगल कार्य होगा. पर्सनल लाइफ में सोच समझ कर निर्णय लें, इनसिक्योरिटी की भावना से दूर रहें. आज मेडिटेशन करने से निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)