Daily Tarot Card Rashifal 22 February 2023: टैरो कार्ड्स के अनुसार, बुधवार 22 फरवरी के दिन मीन राशि वालों को मिलेगा फल खाने से लाभ, मकर कर सकते हैं यात्रा. मिथुन को लेना होगा सूझ बूझ से निर्णय और सिंह को सूर्य भगवान की आराधना से होगा लाभ आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैल
आज बेवजह कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए, सही चल रही चीजों को छेड़े नहीं. इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में अपनी उपलब्धियों को मत गवा बैठें. ईश्वर पर भरोसे रखें, रास्ता आसान होगा. प्रमोशन/ पदोन्नति हो सकती है, जल्दी ही शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
पारिवारिक मन मुटाव के आसार दिख रहे हैं, वाद विवाद से दूर रहें. कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, परंतु धैर्य रखकर काम करने से एवं निराश ना होते हुए आगे बढ़ने से सफलता प्राप्त होगी. निजी जीवन में सराहना मिलेगी, परिवार को आप पर गर्व महसूस होगा.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
विचारों में स्थिरता लाना बहुत जरूरी है, आपको जो नया काम या अवसर मिला है, उसको व्यर्थ ना जाने दें. परिपक्वता को आवश्यकता है, अपने संसाधनों का सही उपयोग करना सीखें, शुभचिंतकों की बात पर ध्यान दें. अपने पार्टनर पर शक न करें, और बात करके मामले को सुलझाएं.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, मन खुश रहेगा, परिवार में कोई मंगल कार्य होने की संभावना भी है. कार्यस्थल पर ऐसे लोगों से दूरी बना कर रखें जो आपका काम बिगाड़ सकते हैं. निजी जीवन में खुशियां आएंगी और आपका बहुत नाम होगा. नमक के पानी से स्नान करें.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्त
आज कोई नया रिश्ता ना जोड़ें, आस पास के लोगों से सतर्क रहें. सेहत अच्छी बनी रहेगी, आज आप काफी व्यस्त व्यस्त. परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करने भी जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और लाभ मिलेगा. सूर्य भगवान को जल अर्पित करने से किस्मत चमकेगी.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
यात्रा का योग बन रहा है, सफलता मिलेगी. अपने आर्थिक निर्णय लेने से पहले परिस्थिति को भली भांति जांच लें, किसी और की सुनने की बजाय खुद पर भरोसा रखें. अगर किसी से मन मुटाव हो तो शांत रहें, फैसला आपके हित में आएगा, झगड़े नहीं. अपने मन की बात सुनें.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबर
स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है, आज खान पीन का ध्यान रखें. किसी बात की ज्यादा चिंता ना करें, समय धीरे धीरे अनुकूल हो जाएगा. किसी पर अत्यधिक भरोसे भी ना करें. परिवार एवं दोस्तों के साथ समय बिताने से काफी बेहतर महसूस करेंगें.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
अपने से नीचे वर्ग के लोगों के साथ दुर्व्यवहार ना करें, ना ही कोई नकारात्मक भावना रखें. अगर कोई मन मुटाव है तो बैठ कर बात करें. देश विदेश से लाभ हो सकता है, यात्रा भी मंगल रहेगी. खुद पर विश्वास रखें और सूझ बूझ से काम लें. नाम और शोहरत की प्राप्ति होगी.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबर
निजी जीवन में संतुष्टि की भावना को कमी दिख रही है, सय्यम रखें, अति अपेक्षा ठीक नही है. सेहत ठीक रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए थोड़ा संतुलित और अनुशासित होने की आवश्यकता है. किसी भी कार्य को अधूरा ना छोड़ें. मेहनत निरंतर करते रहें, ख्याति प्राप्त होगी.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
अत्यधिक परिश्रम से थकान महसूस हो सकती है, आराम जरूर करें. गड़बड़ और चिंता से दूर रहें, परिस्थिति अनुकूल बनेगी, आर्थिक लाभ मिलेगा. ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी. निजी जीवन में मधुरता आएगी, स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. खुद पर पूर्ण विश्वास रखें.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
किसी से अपशब्द बिलकुल ना कहें. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, कोई डील पक्की हो सकती है, भगवान पर पूरा भरोसा रखें. निजी जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा, किंतु निराश ना हों, अपनी सूझ बूझ से परिवार का माहौल अच्छा बनाने का प्रयास करें.
मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
परिवार में खुशियां आएंगी, मन बहुत प्रसन्न होगा. कार्यस्थल पर कुछ लोग आपको नुकसान पहुंचाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे. आप आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, सफलता ज़रूर मिलेगी. निजी जीवन में शांत दिमाग से रहें. फलों का सेवन लाभदायक रहेगा.
Astrology: ज्योतिष और ग्रहों के अनुसार करें लेनदेन, जानें किसे क्या दें और किससे क्या लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.