Daily Tarot Card Rashifal 26 February 2023: टैरो कार्ड्स के अनुसार, रविवार 26 फरवरी आज वृषभ राशि वालों को रखना होगा धैर्य, कन्या राशि को मिलेगी खुशखबरी, धनु राशि वालों को रखना होगा स्वास्थ्य का ध्यान और कुंभ राशि वालों को होगा धन लाभ. आज रविवार का दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए आज के राशिफल में. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-



मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैल
स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, विवाह के योग बन रहे हैं. विवाहित जीवन में मधुरता आएगी. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. अनेक नए अवसर मिलेंगे जिनमें से एक बहुत ही शुभ अवसर होगा जिसे अपने पहचानना है, सचेत रहें. बच्चों की तरफ झुकाव रहेगा, किसी जरूरतमंद बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने से किस्मत चमकेगी. 



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई 
किसी भी बहस या हिंसा में बिल्कुल ना पड़ें, अपनी पहचान बनाने के लिए विनम्रता का प्रयोग करें, शक्ति का नहीं. आर्थिक लाभ होगा, कोई अच्छी खबर मिल सकती है, महिलाओं को विशेष लाभ होगा. जिस कार्य को आप लंबे समय से करने का विचार कर रहे हैं, वो अब पूरा करने का समय आ चुका है. निजी जीवन में भी धैर्य बनाए रखें.


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
जिस सूझ बूझ से आप लोगों को सलाह दे रहे हैं, वही सलाह खुद पर भी लागू करनी चाहिए. किसी भी तरह से असुरक्षित ना महसूस करें. काम से जुड़ी यात्रा का रोग बन रहा है जिससे आपको लाभ मिलेगा. निजी जीवन मे सकारात्मक बदलाव आएगा, ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी. आज हरी सब्जी का सेवन करें.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
नाम और शोहरत की प्राप्ति होगी, ईश्वरीय कृपा भी बरसेगी. लव मैरिज का योग है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें. व्यर्थ की नकारात्मकता आपको घेरे सकती है, छोटी सी मुसीबत से घबराए नहीं. निजी जीवन में परिपक्वता से काम लें, अच्छा सोचें और अच्छा व्यवहार रखें. 


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्त
आज दोस्तों के साथ जश्न मनाने का प्लान बन सकता है, खान पान में सावधानी बरतें. कार्यस्थल पर कुछ खास मन नहीं लगेगा, उत्साह बनाए रखें, आस पास के लोगों से मधुरता से बात करें. अपनी सूझ बूझ से किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखकर निर्णय लें. पार्टनर के साथ यात्रा करने का योग बन रहा है. 


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आज शांत दिमाग से निर्णय लें, अगर किसी भी प्रकार की दुविधा हो तो सिर्फ अपने मन की सुनें, भावुकता को विचारों पर हावी ना होने दें और ना ही कठोर दिल बनें, संतुलित रहें. घर में कोई खुशखबरी जल्दी आएगी. परिवार में आपके काम करने के सलीके की बहुत सराहना होगी. जल और लाल फल, दोनों का सेवन अच्छे से करें. 


तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबर 
स्थान परिवर्तन हो सकता है. साहस से काम लें, किसी भी प्रकार के झांसे और लालच से दूर रहें, ना ही किसी की चमचागिरी करें. देश विदेश से धन लाभ होने की संभावना है. अगर विवाह की बात चल रही है तो आपके शहर/देश के बाहर से कोई रिश्ता आ सकता है. काम मेहनत में बेहतरीन फल मिलेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
हड़बड़ी में किए हुए कार्यों से असफलता मिलने पर तनाव हो सकता है, शांत दिमाग से कार्य करें. मेहनत अनुसार फल मिलेगा और सही गलत की परख भली भांति कर पाएंगे. निजी जीवन मधुरता बनी रहेगी, परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे. परिजनों से आयात मिलेगा. आज दही शक्कर का सेवन ज़रूर करें. 


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबर
स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें, जान बूझ कर ऐसा कोई काम ना करें जिससे तबियत बिगड़े. अहम ना करें, किसी को खुद से कम नहीं समझें. अपना लक्ष्य निर्धारित करें, बिना किसी लालच के सच्चे मन से मेहनत करें, मंजिल जरूर मिलेगी. निजी जीवन में अच्छी बातों पर ध्यान दें ना की त्रुटियों पर. सोच समझ कर निर्णय लें.


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी 
सेहत अच्छी रहेगी, मेडिटेशन में मन लगेगा. आज कोई भी निर्णय लेने के लिए अपने दिमाग से ज़्यादा दिल को सुनें. लालच ना करें, दूसरों के सुख से ईर्ष्या ना करें. निजी जीवन में प्रसन्नता मिलेगी, आज आपका स्वभाव एक मनमौजी जैसा रहेगा. काम उम्र में बड़े काम करने का सौभाग्य आपको मिलेगा. किसी भी उपलब्धि का अहम कभी ना करें. 


कुंभ राशि (Aquarius),  20 जनवरी- 18 फरवरी
आज किसी भी वाद विवाद से बिलकुल दूरी बनाए रखें. अगर किसी झगड़े में पड़ गए हों तो सूझ बूझ से मामला सुलझाने की कोशिश करें. परिवार में मंगल कार्य होने के योग है. आर्थिक लाभ होगा, पार्टनर के साथ नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं. निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है.  आज दान पुण्य करने से विशेष लाभ मिलेगा. 


मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आपकी सूझ बूझ से लोगों को बहुत फायदा होगा, खुद के लिए भी वही सलाह का प्रयोग करें. दृढ़ निश्चय कर ईमानदारी का रास्ता चुनें, आर्थिक लाभ अवश्य होगा. निजी जीवन में अभी समाय अनुकूल नहीं है, किसी की बात को दिल पर ना लगाएं, सामने वाले को अपनी गलती का  खुद एहसास होगा.


Holi 2023: नई-नई शादी हुई है तो होली पर भूलकर भी ना करें ये गलती, पड़ सकता है पछताना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.