Tarot Horoscope 29 August 2024: टैरो कार्ड के द्वारा जानें अपने भविष्य से जुड़ी अहम बातें, कैसा रहेगा आपका 29 अगस्त, गुरुवार का दिन शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और लव के लिहाज से क्या कहती है टैरो की भविष्यवाणी यहां पढ़ें.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों से आज लोग द्वेष रख सकते हैं. आज लोगों की वजह से आपका कोई जरुरी काम रुक सकता है. पार्टनरशिप में अगर काम करते हैं तो आपके लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा.  आप बच्चों की पढ़ाई के ऊपर ध्यान देंगे.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को आज किसी बड़ी परेशानी से बाहर निकलने में मुश्किल हो सकती है. आप एक छोटा सा ब्रेक लें, जिससे आप फ्रेश हो सके. लव पार्टनर से किसी बात पर आज मन मुटाव हो सकता है. भविष्य में ध्यान रखें और अपनी पुरानी गलतियों को ना दुहराए.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले आज मायूस हो सकते हैं. लाइफ में आने वाले किसी भी मौके पर ठुकराए नहीं, आगे बढें और काम करें. योग और ध्यान में अपना मन लगाएं इससे आपका दिमाग शांत होगा.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों आग अपने आप को गलत राह पर चलने से रोके, आपके मन में गलत विचार आ सकते हैं, हर मुकाम पर छोटे रास्ते से जाना छोड़ दें, यह आपके और आपके काम के लिए अच्छा नहीं है, इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले आज लंबे समय के बाद राहत की सांस ले सकते हैं. आज आप मेंटल और फिजीकल रुप से स्थिर महसूस कर सकते हैं. किसी भी गलत काम में ना फंसे, अपने काम से मतलब रखें.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले पर आज किसी बात का दोष लग सकता है. आपका एक गलत निर्णय आपको दोषी बना सकता है. धैर्य रखें, काम को सी ढंग से पूरा करें. किसी भी मौके पर अपने आप को कमजोर ना करें.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों आज परिवार में कोर्ट-केस से जुड़े मामलों में परेशानी हो सकती है. अगर जरुरत ना हो तो इस मामले को परिवार वालों के साथ निपटाने की कोशिश करें. बिजनेस में किसी नए योजना को शुरु करना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए स्थागित कर दें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को आज बहुत ज्यादा सोचने से बचना होगा. आज आप किसी नए काम या अपनी नई जॉब की शुरुआत कर सकते हैं. आज का दिन आपके लिए खास है.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले आज पैसों की डिलींग से अपने आप को दूर रखें, किसी भी आर्थिक को कार्य को करने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें. पैसे का इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो सावधान रहें. बिजनेस में किसी नए प्लान पर काम कर सकते हैं.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले आज दोस्ती में धोखा खा सकते हैं. आज आपका कोई अपना आपका साथ नहीं देगा. इस बात का आपको दुख रहेगा. लेकिन लाइफ में ऐसे लोगों को अपने आप से दूर रखें. माता-पिता का ख्याल रखें. लव लाइफ में खुशियां आएगी.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज आप पर भगवान का शीर्वाद रहेगा. आप अपने काम को आज तेजी से पूरा करेंगे. आज आपको किसी शानदार फैमली से शादी का प्रपोजल आ सकता है.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले आज बहुत ज्यादा लोगों पर विश्वास ना करें, आपका दिल टूट सकता है. आज आर्थिक रुप से आप परेशान हो सकते हैं. काम में विघ्न आ सकते हैं, जिस वजह से वह अधूरे रह सकते हैं. आज आप नया घर खरीदने की प्लैनिंग कर सकते हैं.


September 2024 Horoscope: सितंबर 2024 इन राशि वालों के लिए रहेगा चुनौतियों से भरा, जानें मासिक राशिफल